-माँ परमेश्वरी देवांगन समाज ने तीन लाख चौवन हजार का चेक सौंपा
दुर्ग। राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्र में प्रत्येक बुधवार राजस्व वसूली अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य निगम के बकाया करों की वसूली के साथ-साथ नागरिकों में राजस्व वसूली जागरूकता बढ़ाना है।
बुधवार को आयुक्त सुमित अग्रवाल ने स्वयं इस अभियान में शामिल होकर क्षेत्र भ्रमण किया और राजस्व विभाग के अमले के साथ कई करदाताओं के यहाँ पहुँचकर बकाया वसूली की स्थिति का निरीक्षण किया।
अभियान के दौरान बघेरा स्थित माँ परमेश्वरी देवांगन समाज ने उल्लेखनीय पहल करते हुए नगर निगम को ₹3,54,000 (तीन लाख चौवन हजार रुपये) का चेक जमा कर जागरूक नागरिक एवं जागरूक समाज होने का परिचय दिया। यह राशि जनकल्याण समिति बघेरा के माध्यम से वार्ड क्रमांक 56 स्थित भवन का संपत्तिकर, यूज़र चार्ज एवं अन्य शुल्क के रूप में निगम को सौंपी गई।
चेक को निगम कार्यालय में आयुक्त सुमित अग्रवाल के समक्ष जमा किया गया। इस अवसर पर आयुक्त ने करदाता की सराहना करते हुए कहा कि “नगर के विकास कार्यों के लिए राजस्व की नियमित वसूली आवश्यक है। नागरिक यदि समय पर कर भुगतान करें, तो सड़क, सफाई, प्रकाश और जल व्यवस्था जैसे कार्यों में और तेजी लाई जा सकती है।”
आयुक्त ने राजस्व विभाग की टीम की भी प्रशंसा की और कहा कि हर बुधवार आयोजित होने वाला यह अभियान निगम प्रशासन की प्राथमिकताओं में है। आने वाले हफ्तों में विभिन्न वार्डों में जाकर राजस्व वसूली की जाएगी ताकि सभी करदाता समय पर अपना योगदान दे सकें।
इस दौरान सहायक राजस्व अधिकारी थानसिंह यादव, सहायक राजस्व निरीक्षक संजय मिश्रा तथा प्रभारी सहायक राजस्व निरीक्षक जयदेव,अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण देवांगन, अनिल देवांगन भी मौजूद रहे। अभियान में राजस्व अमला पूर्ण तत्परता से जुटा रहा और नागरिकों से कर भुगतान हेतु अपील भी की गई।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.