-एक के पास से चाकू बरामद, आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
दुर्ग। थाना दुर्ग पुलिस द्वारा रात्रि में होटल, लॉज एवं ढाबों की आकस्मिक चेकिंग की गई। इस दौरान होटल न्यू इंडिया मार्केट, दुर्ग में पुलिस को एक कमरे में 05 संदिग्ध व्यक्ति मिले, जो कोरापुट (उड़ीसा) के निवासी हैं।
पूछताछ के दौरान जब उनके मोबाइल की जांच की गई, तो उसमें जादू-टोना से संबंधित कई फोटो एवं वीडियो मिले। इनमें हनुमान छाप सिक्का, लक्ष्मी छाप सिक्का और अन्य संदिग्ध सामग्री के चित्र पाए गए। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि ये लोग उड़ीसा से आकर आम नागरिकों को जादू-टोना का झांसा देकर ठगी करने का काम करते थे।
पुलिस ने सभी संदिग्धों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। साथ ही चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध के पास से चाकू बरामद होने पर उसके खिलाफ पृथक से आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति में- के. चंद्रशेखर, निवासी मेटेडारा गली, सालूर पारवलीपुरम, उड़ीसा,
अनंत पुजारी, निवासी टिकिरा स्ट्रीट, कोरापुट, उड़ीसा, एम. सत्सा राव, निवासी कोरापुट, उड़ीसा, लक्ष्मी नारायण खिलो, निवासी कोरापुट, उड़ीसा, दैतारी माली, ग्राम सालपगुड़ा, पोस्ट पाहाफुलवेडा, जिला कोरापुट, थाना कोरापुट, उड़ीसा।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि इस प्रकार के जादू-टोना या चमत्कारिक दावे करने वाले व्यक्तियों के झांसे में न आएं और ऐसे मामलों की तत्काल सूचना पुलिस को दें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.