-थीम– "सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी"
दुर्ग। केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत जिला न्यायालय दुर्ग में भी आज सप्ताह का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के निर्देशानुसार किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” थीम पर हुआ। इस अवसर पर जिला न्यायालय दुर्ग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुक्त कार्यशैली की शपथ ली। शपथ के दौरान सभी ने यह संकल्प लिया कि वे अपने शासकीय कर्तव्यों का पालन निष्ठा एवं निष्पक्षता से करेंगे तथा न रिश्वत लेंगे, न देंगे और भ्रष्टाचार को किसी भी रूप में बढ़ावा नहीं देंगे।

कार्यक्रम के दौरान किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के अंतर्गत किशोर न्याय बोर्ड, जिला दुर्ग द्वारा पारित अर्थदंड की राशि ₹17,500 बाल संप्रेक्षण गृह दुर्ग में निवासरत बालकों के शिक्षा, खेलकूद, स्वास्थ्य एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए अधीक्षिका, बाल संप्रेक्षण गृह दुर्ग एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के संयुक्त खाते में जमा कराई गई।
इस अवसर पर माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश ने कहा कि - “सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्देश्य केवल शपथ लेना नहीं, बल्कि अपने कार्य और जीवन में नैतिक मूल्यों तथा जवाबदेही को अपनाना है। प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी को पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए न्यायपालिका की विश्वसनीयता को और मजबूत बनाना चाहिए।”
यह सतर्कता जागरूकता सप्ताह 02 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसके दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दुर्ग द्वारा विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम एवं गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.