दुर्ग। दुर्ग नवनिर्माण समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय भव्य गरबा उत्सव ने दुर्ग शहर को एक बार फिर रंगों, रोशनी और उमंग से सराबोर कर दिया। महेश कॉलोनी दुर्ग का विशाल मैदान दो दिनों तक आस्था, परंपरा और उत्साह का केंद्र बना रहा। हजारों की संख्या में लोग पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर पहुंचे और देर रात तक गरबा की ताल पर थिरकते रहे।
महेश कॉलोनी दुर्ग का विशाल मैदान पूरे आयोजन के दौरान रंग-बिरंगी रोशनी, लाइव बैंड और मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों से गूँजता रहा। हर उम्र के लोगों ने पारंपरिक परिधानों में गरबा की रास का आनंद लिया और उत्सव को यादगार बना दिया।
उत्सव के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग विशेष रूप से उपस्थित थे। मंच से संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने आयोजन की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और कहा –
“धीरज ने जिस भव्यता और अनुशासन से यह धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया है, वह सराहनीय है। इस आयोजन ने साबित किया है कि दुर्ग की जनता सांस्कृतिक धरोहरों से गहरे जुड़ी हुई है। जिस अपार संख्या में नागरिक गरबा उत्सव में शामिल हुए, वह इस कार्यक्रम की लोकप्रियता और सफलता का जीता-जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा “दुर्ग की जनता को धीरज बाकलीवाल पर विश्वास है कि उनके द्वारा किया गया हर आयोजन न केवल सफल होता है, बल्कि भव्यता और अनुशासन का प्रतीक भी होता है।”
-फिल्मी कलाकारों ने जमाया रंग..
गरबा उत्सव के दूसरे दिन भी फिल्मी सितारों की मौजूदगी से माहौल और भी शानदार बना। अनिकृति चौहान, शालिनी विश्वकर्मा, दिव्या साहू, तिरांजलि गोस्वामी, मुस्कान शर्मा सहित छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के कई नामचीन चेहरों ने कार्यक्रम में शिरकत की। उनके मंच पर पहुँचते ही दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला। कलाकारों ने अपनी उपस्थिति और प्रस्तुतियों से उत्सव को यादगार बनाया ।
संरक्षक एवं पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल ने इस अवसर पर जनता और कार्यकर्ताओं के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा “यह आयोजन केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं है, बल्कि दुर्ग की एकता और संस्कृति का आईना है। इस उत्सव की सफलता आप सभी के प्रेम और सहयोग का परिणाम है। मैं हर उस व्यक्ति का आभारी हूँ जिसने इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई।”
उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भी दुर्ग नव निर्माण समिति ऐसे आयोजनों के माध्यम से शहर की संस्कृति को और अधिक जीवंत बनाएगी। इस दौरान पूर्व विधायक अरुण वोरा, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू ,पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.