दुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा.पा. स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में जिला चिकित्सालय दुर्ग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं सहित अन्य संगठन के सहयोग से कुल 12 यूनिट रक्तदान किया गया।
महाविद्यालय की छात्राएं पूर्व में भी जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में सक्रिय रूप से अपनी सहभागिता निभाती रही हैं। रक्तदान शिविर को जीवन दान की सेवा और रचनात्मक कार्य बताते हुए छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे आगे भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेती रहेंगी।
कार्यक्रम का संचालन एवं मार्गदर्शन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रंजना श्रीवास्तव के निर्देशन में हुआ। आयोजन में डॉ. सुषमा यादव, डॉ. यशेश्वरी, डॉ. रेशमा लाकेश, जागृत ठाकुर, डॉ. दीपक कश्यप एवं अरविंद लोखंडे की उल्लेखनीय भूमिका रही।
इस अवसर पर पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम, सिविल सर्जन डॉ. ए.के. मिंज, आरएमओ डॉ. अखिलेश यादव, जीवन दीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर, ओम सत्यम शिक्षण समिति के अध्यक्ष सीताराम ठाकुर, ब्लड बैंक स्टाफ एवं महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित थीं। रक्तदान शिविर के इस आयोजन ने छात्राओं में सामाजिक उत्तरदायित्व और सेवा भाव की भावना को और मजबूत किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.