-जंगली सुवर के हमले से मृत्यु के मामले में पुनः जांच की जाएगी
-कलेक्टर श्री मीना की अध्यक्षता में हुई जनसुनवाई
बालाघाट। कलेक्टर मृणाल मीना की अध्यक्षता में सीईओ अभिषेक सराफ, एडीएम जीएस धुर्वे व एसडीएम गोपाल सोनी के द्वारा संयुक्त रूप से जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में 72 आवेदकों द्वारा आवेदन देकर अपनी समस्याएं बताई। प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री मीना ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से अपडेट जानकारी ली। साथ ही समस्या निवारण के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई के दौरान लांजी के कालीमाटी की धनवंती बोहने ने बताया कि शासन की लाड़ली बहना योजना का लाभ उन्हें शुरुआत के 3 माह तक प्राप्त हुआ था। लेकिन सचिव द्वारा योजना का पंजीयन सदस्य आईडी में न करते हुए पति ईश्वरदास सदस्य आईडी में कर देने के कारण अब लाभ नही मिल पा रहा है। धनवंती ने आईडी में सुधार के लिए आवेदन किया है। कलेक्टर श्री मीना ने महिला बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी को समस्या के निराकरण तथा सचिव पर कार्यवाही के लिए जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए है।
-सीमांकन और फिर तरमीम के लिए पहले भी हुई जांच..
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री मीना ने लांजी में बिंझलगांव के आवेदक गेंदलाल बिलोने के आवेदन पर पहले एसडीएम से और फिर तहसीलदार से जानकारी ली। कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि सीमांकन 3 से 4 बार किया गया है। लेकिन नक्शा तरमीम का कार्य अब तक पेंडिंग है। दोनों को जानकारी नही होने पर एडीएम जीएस धुर्वे को मामले की जांच करने के निर्देश दिए है। इस मामलें में पहले भी जांच हुई है लेकिन फिर भी तरमीम अब तक नही हुई है। मामलें को गंभीरता से देखें।
-जंगली सुवर के हमले के मामले में फिर से होगी जांच..
जनसुनवाई में कलेक्टर श्री मीना ने वन विभाग की एसडीओ श्रीमती विनीता फुलबेले को मामलें को पुनः संज्ञान में ले। पूर्व में की गई जांच में जो कमी है उस पर विचार करें। तिरोड़ी में कोयलारी की कलाबाई कोल्हे ने आवेदन करते हुए बताया कि उनके पति की जंगली सुवर के हमले के कारण मृत्यु हुई है। विभाग द्वारा मुआवजा राशि प्रदान करने के लिए आवेदन किया है। कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि एक बार पुनः जांच करें ज़ इसमें ग्रामीणों के बयान भी ले, साथ ही डॉक्टर से मृत्यु के कारण पर रिपोर्ट पर जानकारी निकाले।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.