दुर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक व स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक के मार्गदर्शन एवं अंडा-निकुम मंडल अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख के नेतृत्व में ग्राम अंडा के उप स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर रूंगटा डेंटल कॉलेज, भिलाई के सौजन्य से आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपने दंत स्वास्थ्य की जांच एवं परामर्श लिया। चिकित्सकों की टीम ने मरीजों को दांतों की बीमारियों की रोकथाम, उपचार व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से कार्यक्रम संयोजक शिव चंद्राकर, कार्यक्रम प्रभारी संतोष सोनी व अनूप गटागट, सेवा पखवाड़ा जिला संयोजक शिवेंद्र परिहार, आर्थिक प्रकोष्ठ सह संयोजक जवाहर जैन, मंडल महामंत्री पुरान देशमुख, सेवा पखवाड़ा मंडल टोली प्रमुख पुकेश चंद्राकर, भैया लाल साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश बेलचंदन, सांसद प्रतिनिधि मनोज चंद्राकर, उपाध्यक्ष पवन देवांगन, अजय यादव, कार्यालय मंत्री मुकेश चंद्राकर, सह मीडिया प्रभारी जितेंद्र सिन्हा, सहकोषाध्यक्ष विजयलक्ष्मी कन्नौजे, सरपंच अंडा दिग्विजय सिन्हा, उपसरपंच तिलक चंद्राकर सहित अनेक गणमान्य नागरिक व ग्रामीण उपस्थित रहे।
शिविर की सफलता पर मंडल अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा का मूल उद्देश्य गांव-गांव तक सेवा कार्यों को पहुँचाना है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.