दुर्ग। ग्राम थनौद (चौकी अंजोरा) स्थित कछार नाला में बुधवार सुबह अचानक आई बाढ़ के कारण भारतमाला हाईवे प्रोजेक्ट में कार्यरत 32 मजदूरों एवं उनके बच्चों की जान संकट में पड़ गई। मजदूर अलग-अलग राज्यों से यहां काम करने आए थे और बारिश के चलते नाला पार कर अपने ठिकाने पर लौट नहीं पा रहे थे।
सुबह करीब 9:30 बजे पुलिस चौकी अंजोरा को सूचना मिली कि कई मजदूर बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुलाया गया। नगर सेना दुर्ग के जिला सेनानी नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम मौके पर रेस्क्यू बोट और लाइफ जैकेट लेकर पहुंची और सूझबूझ से सभी मजदूरों एवं बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
इस दौरान चौकी अंजोरा प्रभारी उपनिरीक्षक खगेन्द्र पठारे एवं उनके स्टाफ ने भी रेस्क्यू में सक्रिय भूमिका निभाई। मौके पर नायब तहसीलदार वसुमित्र दिवान भी उपस्थित रहे और पूरे अभियान की निगरानी की।
स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टल गई। ग्रामीणों एवं मजदूरों ने राहत कार्य में जुटे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार जताया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.