-सबसे बड़ा दान रक्तदान होता है: सांसद श्रीमती पारधी
-शिविर में रक्तदाताओं द्वारा 289 यूनिट किया गया रक्तदान
बालाघाट । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक बालाघाट जिले मे भी सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। 17 सितम्बर को पीएम जटाशंकर त्रिवेदी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट में रक्तदान शिविर का आयोजन कर इस शिविर का शुभारंभ किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती भारती पारधी की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर समाज सेवी डॉ. नरेंद्र भैरम, राकेश सेवईवार, गोपाल आडवाणी, योगेंद्र टेम्भरे, रमाकांत डहाके, आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बीएम शरणागत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परेश उपलप, सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती दीपमाला मंगोदिया, डॉ. संजय धबड़गाव, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार मराठे, नगर पालिका के पार्षद, महाविद्यालय के प्राध्यापक, छात्र छात्राऍ एवं रक्तदाता उपस्थित थे।
सांसद श्रीमती भारती पारधी ने इस अवसर पर रक्तदान करने के लिए युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सबसे बड़ा दान रक्त्दान होता है। सभी को अपने जीवन में समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद बीमार व्यक्ति की जीवन रक्षा करने का आत्मीक संतोष मिलता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह हम सब को प्रेरणा देता है कि अपने जन्मदिन पर हम भी कोई न कोई सेवा का कार्य अवश्य करें।
सांसद श्रीमती पारधी ने इस अवसर पर बताया कि बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, इसमें 08 से 10 पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है। इससे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा और अपनी प्रतिभा प्रदर्शन के लिए एक मंच मिलेगा। उन्होंने खिलाडि़यों एवं उनकी टीमों से अनुरोध किया कि इस महोत्सव में शामिल होने के लिए शीघ्रता से अपना पंजीयन कराए। पंजीयन का कार्य 29 अगस्त से प्रारंभ हो गया है और 20 सितम्बर तक किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद श्रीमती पारधी ने रक्तदान करने वाले युवाओं व छात्राओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये। कार्यक्रम में 52 बार रक्तदान करने वाले युवा सौरभ जैन का सम्मान किया गया।
इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं द्वारा 289 यूनिट रक्तदान किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परेश उपलप ने बताया है कि 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर गांधी जायंती तक चलने वाले सेवा पखवाड़े में 1000 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.