होम / दुर्ग-भिलाई / बिजली सब्सिडी पर पुनर्विचार की मांग: आम जनता को राहत प्रदान करे सरकार - डॉ. प्रतीक उमरे
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग । नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से बिजली सब्सिडी नीति पर तत्काल पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि हाल के महीनों में बिजली बिलों में अचानक दोगुनी वृद्धि से आम जनता विशेष रूप से मध्यम वर्ग और गरीब परिवारों को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस मुद्दे को राज्य की जनता की मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़ा बताते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया है। डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बिजली की बढ़ती मांग और उत्पादन लागत के कारण बिजली दरों में वृद्धि हुई है, लेकिन सब्सिडी में कटौती या अपर्याप्त समीक्षा ने इस समस्या को और गंभीर बना दिया है।पिछले कुछ महीनों में कई परिवारों के बिजली बिल 50% से अधिक बढ़ गए हैं जो कि दोगुने से भी ज्यादा है। गर्मियों के मौसम में एयर कंडीशनर और पंखों के उपयोग से बिल की खपत बढ़ेगी जिससे बिना सब्सिडी के बिजली बिल तिगुना हो जाएगा और आम जनता बिजली बिल पटाने में असक्षम हो जाएगी। क्योंकि महंगाई के इस दौर में लोगों की आय स्थिर है।जो राज्य खुद बिजली सरप्लस राज्य हैं और बिजली का उत्पादन करता है उस राज्य में ऐसी स्थिति निर्मित होना बहुत ही निराशाजनक होगा। आम जनता के साथ ही किसान,छोटे व्यापारी और मजदूर वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं,जो बिजली बिल चुकाने में असमर्थ होकर कटौती का शिकार अभी से हो रहे हैं। डॉ. प्रतीक उमरे ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से अपील करते हुए कहा कि सरकार को बिजली सब्सिडी की मौजूदा योजना की समीक्षा करनी चाहिए, जिसमें कम आय वाले परिवारों के लिए सब्सिडी की सीमा बढ़ाने,पुनः हॉफ बिजली बिल योजना को बहाल करने, बिजली दरों में स्थिरता लाने और वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों जैसे सौर ऊर्जा को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया जाए। यह समय है जब सरकार जनता की आवाज सुने और बिजली जैसी आवश्यक सेवा को सस्ता और सुलभ बनाए। यदि पुनर्विचार नहीं किया गया, तो यह आम आदमी की जेब पर सीधा बोझ बनेगा और सामाजिक असंतोष को बढ़ावा देगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.