रायपुर। सनातन धर्म और हिंदुत्व के संरक्षण एवं प्रसार के उद्देश्य से कार्यरत संगठन शाश्वत हिंदू जागृति की राष्ट्रीय स्तर पर वर्चुअल बैठक 14 सितंबर 2025 को आयोजित की गई। इस बैठक में देश के विभिन्न प्रांतों—जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु और गुजरात से लेकर पश्चिम बंगाल तक—के प्रबुद्ध सनातनी प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक के दौरान सनातन धर्म की परंपराओं, मूल्यों एवं सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण, समकालीन चुनौतियों के समाधान और संगठन के वैश्विक विस्तार को लेकर गहन चर्चा हुई। प्रतिभागियों ने अपने-अपने क्षेत्रीय अनुभव और सुझाव साझा किए।
शाश्वत हिंदू जागृति के न्यास मंडल एवं राष्ट्रीय संयोजक राजीव लोचन श्रीवास्तव की सहमति से विभिन्न राज्यों में संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करने हेतु नए दायित्व सौंपे गए। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ प्रांत के लिए निम्न जिम्मेदारियाँ घोषित की गईं— प्रमोद देशपांडे (रायपुर) – प्रांत मंत्री, छत्तीसगढ़, प्रकाशपुंज पांडेय (रायपुर) – प्रांत प्रभारी, मीडिया एवं प्रचार, अंशुमान अवस्थी (बिलासपुर) – सह-प्रांत प्रभारी, मीडिया एवं प्रचार
इन दायित्वों की घोषणा करते हुए छत्तीसगढ़ प्रांत संयोजक अनुपम उपाध्याय ने बताया कि नियुक्त पदाधिकारी संगठन की नीतियों और उद्देश्यों के अनुरूप प्रदेश में कार्य का विस्तार करेंगे। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारियाँ तत्काल प्रभाव से लागू होंगी और संगठन की गतिविधियों को अधिक सशक्त और व्यापक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगी।
बैठक में यह भी तय किया गया कि संगठन देश-विदेश में हिंदू समाज को जोड़ने के लिए डिजिटल माध्यमों का अधिक उपयोग करेगा तथा समाज के विभिन्न वर्गों के बीच संवाद और जागृति अभियान चलाएगा।
इस प्रकार छत्तीसगढ़ में शाश्वत हिंदू जागृति की नई टीम के गठन से संगठन की गतिविधियों को और अधिक गति मिलने की संभावना है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.