- वरिष्ठ नागरिकों की उपेक्षा एवं सुविधाओं में कटौती से वृद्धजन चिंतित एवं दुखी
भिलाई। वरिष्ठ नागरिक महासंघ की वार्षिक आमसभा वैशाली नगर सियान सदन में संपन्न हुई। आम सभा में वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के निराकरण एवं उनके कल्याण हेतु छत्तीसगढ़ राज्य सियान आयोग गठित किए जाने की मांग उठी। उपस्थित सदस्यों ने सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर इस मांग को राज्य के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को पत्र लिखकर गुहार लगाई है। एक अन्य प्रस्ताव में भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के लिए भूमि आबंटन की अंतिम चरण में अटकी हुई फाईल की तत्काल स्वीकृति देने की मांग भी शासन से की गई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू ने की।
आमसभा का शुभारंभ पूजा अर्चना से हुई। इसके पश्चात पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।
महासंघ के सचिव गजानंद साहू ने वार्षिक प्रतिवेदन और वार्षिक आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया, जिसका सदस्यों ने सर्व सम्मति से अनुमोदन किया। उन्होंने महासंघ के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए अब तक किए गए विभिन्न गतिविधियों की भी जानकारी दी। प्रमुख सलाहकार घनश्याम कुमार देवांगन ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की उपेक्षा एवं उनकी सुविधाओं पर कटौती किए जाने पर चिंता जताई और मांग की कि छत्तीसगढ़ राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को भी अन्य राज्यों की तरह पेंशन दिया जाए।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की उपेक्षा से उनका जीवन कष्टप्रद एवं दुखी हो गया है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के निराकरण एवं उनके कल्याण हेतु छत्तीसगढ़ राज्य सियान आयोग गठित किए जाने की मांग की, जिसका सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से समर्थन किया।
उपाध्यक्ष बलबीर सिंह सहगल ने वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे द्वारा बंद कर दी गई यात्रा कंशेसन को तत्काल फिर से चालू करने, प्रापर्टी टैक्स में वरिष्ठ नागरिकों को छूट देने, सियान सदनों में उनके मनोरंजन के साधन मुहैया कराने आदि मांग रखी। वरिष्ठ नागरिक महासंघ द्वारा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से इन सभी मांगों को शासन तक पहुंचाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में एन पी मिश्रा, बाबूलाल साहू, रामायण मिश्रा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में पुरूषोत्तम साहू ने कहा कि कि वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए महासंघ लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में महासंघ से 12 सियान सदन संबद्ध है और इसके सदस्यों की संख्या लगभग 3 हजार है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में वरिष्ठ नागरिकों के हित में अनेक रचनात्मक कदम उठाए जाएंगे ताकि उनके जीवन का अंतिम पड़ाव को खुशहाल बनाया जा सके। सभा में संबद्ध सियान सदनों के पदाधिकारियों ने उनकी समस्याओं से अवगत कराया और उसके निराकरण की मांग की। महासंघ के अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि सियान सदनों की सभी समस्याओं के समाधान के लिए सार्थक प्रयास किया जाएगा। सभा का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस अवसर पर महासंघ के प्रमुख सलाहकार घनश्याम कुमार देवांगन, महामंत्री गजानंद साहू, उपाध्यक्ष बलबीर सिंह सहगल, फूलचंद साहू, दिनेश गुप्ता, हुकुमचंद देवांगन, शिवप्रसाद साहू, जोहनलाल साहू, दुलारदास साहू, सुखी राम जांगड़े आदि सहित बड़ी संख्या में संबद्ध सियान सदनों के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.