-अभियंता राष्ट्र निर्माण के आधार स्तंभ, प्रगति एवं विकास के शिल्पकार हैं : घनश्याम देवांगन
भिलाई। ओम् वरिष्ठ नागरिक संघ के तत्वावधान में कबीर आश्रम नेहरू नगर में भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती के अवसर पर अभियंता दिवस समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त अभियंताओं का सम्मान किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत्त अभियंता एवं वरिष्ठ नागरिक महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन थे। अध्यक्षता सेवानिवृत्त अधिक्षण अभियंता देवेंद्र कुमार वर्मा ने की। इस अवसर पर अभियंताओं के द्वारा राष्ट्र निर्माण एवं अभियांत्रिकी क्षेत्र में किए गए अमूल्य योगदान को याद किया गया।
मुख्य अतिथि घनश्याम देवांगन ने अपने संबोधन में कहा कि अभियंता राष्ट्र निर्माण के आधार स्तंभ, प्रगति एवं विकास के शिल्पकार हैं, जो विज्ञान और तकनीक के माध्यम से मानव जीवन को सरल, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाते हैं। वे केवल ढांचागत निर्माणकर्ता ही नहीं, बल्कि समाज की समस्याओं के समाधानकर्ता, नवप्रवर्तक और परिवर्तन के सूत्रधार भी होते हैं। उन्होंने महान अभियंता भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के राष्ट्रनिर्माण में योगदान को रेखांकित किया।
समारोह में अभियांत्रिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सेवानिवृत्त अभियंताओं घनश्याम कुमार देवांगन, देवेन्द्र कुमार वर्मा, राधेश्याम वर्मा, टेकराम गंगबेर, सतीश वर्मा, सुरेश कुमार रहमतकर, राजकुमार साहू, ईश्वरी प्रसाद सोमनकर, रामकुमार साहू, कबीर आश्रम के ट्रस्टी अध्यक्ष आत्माराम साहू, डॉ. हीरालाल साहू, गौकरण लाल साहू, प्रेमादास साहू, रामाधार साहू, खिलावन प्रसाद साहू आदि का शॉल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। साथ ही सितंबर माह में जन्म तिथि वाले वरिष्ठ नागरिक श्रीमती उर्मिला साहू, सरस्वती साहू एवं राजकुमार गुप्ता का सामूहिक जन्मोत्सव मनाया गया। कु. तृष्ला सेन, बालेश्वरी, कन्हैयालाल देवांगन ने आकर्षक गीत एवं भजन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया एवं सद्गगुरू कबीरदास के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके बाद वक्ताओं ने अभियांत्रिकी के क्षेत्र में नवाचार, सतत विकास तथा राष्ट्र निर्माण में अभियंताओं की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अनंतराम वर्मा, उपाध्यक्ष तुलसीवृंदा देवांगन, डब्ल्यू जी समर्थ, सचिव जीवनलाल वर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार मनसाना, संयुक्त सचिव प्रेमलाल साहू, प्रचार सचिव, दुबे लाल सेन, रामकुमार वर्मा, के.के. मनसाना, पुरुषोत्तम साहू, गजानंद साहू, भरतलाल साहू, श्रीमती नीता वर्मा, पद्मा वर्मा, लता वर्मा, चित्रा समर्थ, गिरिजा साहू, कल्पना बैस, कबीर आश्रम के ट्रस्टी आदि सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामकुमार साहू एवं आभार प्रदर्शन डब्ल्यू जी समर्थ ने किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.