होम / दुर्ग-भिलाई / पुलिस कंट्रोल रूम में दुर्गोत्सव समितियों की बैठक संपन्न
दुर्ग-भिलाई
-नवरात्रि पर्व पर सुरक्षा, व्यवस्था एवं दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य – पुलिस प्रशासन
भिलाई। आगामी 22 सितम्बर से प्रारंभ हो रहे नवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम, भिलाई में दुर्ग-भिलाई क्षेत्र की दुर्गोत्सव आयोजन समितियों की बैठक आयोजित की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल के निर्देश पर यह बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, थाना/चौकी प्रभारी एवं 125 से अधिक दुर्गोत्सव समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में आयोजकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि दुर्गोत्सव हेतु संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के लिए माननीय उच्चतम एवं उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन किया जाए। रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक किसी भी स्थिति में लाउडस्पीकर या साउंड सिस्टम का उपयोग नहीं किया जाएगा तथा डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
आयोजन स्थल पर सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा प्रत्येक रात्रि वालंटियर नियुक्त करने के निर्देश दिए गए। आयोजन समिति पर पंडाल व प्रतिमा की सुरक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी होगी। सभी वालंटियर्स का सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाएगा और उनकी सूची संबंधित थाना/चौकी में जमा करानी होगी।
वाहन पार्किंग व्यवस्था भी सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए गए ताकि यातायात प्रभावित न हो। पार्किंग शुल्क वसूलने पर प्रतिबंध रहेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुरुषों, महिलाओं और बच्चों हेतु अलग-अलग मार्ग रखने एवं झांकियों में पर्याप्त आगमन-निर्गमन द्वार रखने की बात कही गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सूचना आयोजन से एक दिन पूर्व संबंधित थाना/चौकी को देने, किसी भी समुदाय, धर्म या व्यक्ति विशेष की भावनाओं को ठेस न पहुँचाने तथा आपसी सौहार्द के साथ नवरात्रि पर्व मनाने की अपील की गई। साथ ही प्रतिमाओं का विसर्जन केवल प्रशासन द्वारा निर्धारित नदी-तालाबों में ही नियत समय पर किया जाएगा।
पुलिस प्रशासन ने आयोजकों से अपेक्षा की है कि वे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन कर सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण तरीके से नवरात्रि पर्व का आयोजन करें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.