- पारिवारिक विवाद बना वजह
कोरबा । जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (ष्ट्रस्न) के एक जवान ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी साली और चाचा ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई।
घटना का आरोपी जवान टेसराम बिंझवार है, जो कि एतमनगर स्थित बांगा बटालियन में पदस्थ था। बताया जा रहा है कि टेसराम का अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है, और तभी से उसका पत्नी के परिवार से विवाद चला आ रहा था। वह अपने ससुराल उमेंदीभाठा पहुंचा था, जहां किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और गुस्से में आकर उसने अपनी सर्विस रायफल से साली मदालसा बिंझवार और चाचा ससुर राजेश बिंझवार पर गोली चला दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी जवान को नेवसा नर्सरी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक तनाव को वारदात की वजह बताया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
इधर, घटना के बाद मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। वे आरोपी जवान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। चक्का जाम के चलते अस्पताल क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई।
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कोरबा दौरे पर हैं और मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, टेसराम बिंझवार ड्यूटी पर तैनात था, लेकिन उसने मौके का फायदा उठाकर अपने ससुराल पहुंचकर यह वारदात कर डाली।
घटना ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, हालांकि पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.