होम / दुर्ग-भिलाई / महापौर अलका बाघमार ने बोरसी मुक्तिधाम में किया वृक्षारोपण,पौधा सुरक्षित कर वृक्ष बनाने का लिया संकल्प
दुर्ग-भिलाई
-मुक्तिधाम परिसर में बाउंड्रीवॉल मरम्मत व सड़क सुधार के दिए निर्देश
दुर्ग। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नगर निगम लगातार सराहनीय पहल कर रहा है। इसी क्रम में नगर निगम के महापौर अलका बाघमार ने मंगलवार को वार्ड 52 बोरसी मुक्तिधाम परिसर में प्रभारी काशीराम कोसरे, ज्ञानेश्वर ताम्रकर,पार्षद गुलशन साहू, साजन जोसफे,उपअभियंता पंकज साहू, उद्यान प्रभारी अनिल सिंह के साथ मिलकर विभिन्न प्रज्तियो का पौधों का रोपण किया। इस दौरान महापौर अलका बाघमार ने मुक्तिधाम के बाउंड्रीवाल मरमत एवं मुक्तिधाम के भीतर सड़क व्यवस्थित करने के निर्देश मौजूद अधिकारी को दिए।
अभियान के तहत नीम, पीपल, गुलमोहर, करंज,कदम और विभिन्न फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। इन्हें ऐसे स्थानों पर रोपा गया जहाँ सुरक्षित रखकर पानी देने और देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। महापौर ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी तय की जाए ताकि ये आने वाले वर्षों में विशाल वृक्ष का रूप ले सकें।
महापौर ने कहा कि यदि हम आज पेड़ लगाएंगे तो कल हमारे बच्चे प्रदूषण रहित वातावरण में सांस ले सकेंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे पेड़ों को काटने से बचें और पौधों का संरक्षण करें। मौके पर उपस्थित सभी लोगों को वृक्षों की सुरक्षा करने और उन्हें बढ़ाने की शपथ भी दिलाई गई।
पर्यावरण प्रभारी काशीराम कोसरे ने कहा नगर निगम क्षेत्र में आयोजित यह वृक्षारोपण कार्यक्रम केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाया गया कदम नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छता का संकल्प भी है। महापौर, प्रभारी, वार्ड पार्षद और वार्डवासियों द्वारा लगाए गए ये पौधे जब विशाल वृक्ष बनेंगे, तो निश्चित ही यह क्षेत्र हरित दुर्ग शहर की नई पहचान बनेगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.