होम / दुर्ग-भिलाई / रोटरी क्लब भिलाई स्टील सिटी ने नयनदीप विद्या मंदिर में मनाया शिक्षक दिवस सम्मान समारोह
दुर्ग-भिलाई
भिलाई। दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं के नि:शुल्क आवासीय विद्यालय नयनदीप विद्या मंदिर में रोटरी क्लब ऑफ भिलाई स्टील सिटी द्वारा शिक्षक दिवस सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्लब अध्यक्ष अनिल सूरी एवं सचिव पी.एस. बिंद्रा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य सुश्री श्वेता महोबिया, शिक्षिका संगीता ओझा एवं शिक्षक अजय दुबे का शाल, श्रीफल एवं उपहार भेंटकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर दृष्टिबाधित विद्यार्थियों ने गीत और संगीत प्रस्तुत कर शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और कार्यक्रम के वातावरण को प्रफुल्लित किया। संचालन कर रहे रमेश पटेल ने शिक्षक दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन एम.सी. जैन, अध्यक्ष डॉ. संतोष राय एवं वाइस चेयरमैन सी.एस. बाजवा ने आयोजन की सराहना करते हुए ट्रस्ट की गतिविधियों से उपस्थित जनों को अवगत कराया। उन्होंने छात्रों व शिक्षकों का उत्साहवर्धन भी किया। कार्यक्रम में क्लब सदस्य पी.सी. लालवानी, एस.सी. नंदा और जानेश्वर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में रोटरी क्लब भिलाई स्टील सिटी ने दृष्टिबाधित छात्रों के लिए हर संभव सहयोग एवं सेवा देने का संकल्प लिया। आभार प्रदर्शन क्लब के सचिव पी.एस. बिंद्रा ने किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.