होम / दुर्ग-भिलाई / देवांगन जन कल्याण समिति की महिलाओं ने हर्षोल्लास से मनाया तीज मिलन समारोह : विनीता दिनेश देवांगन चुनी गई तीज क्वीन 2025
दुर्ग-भिलाई
-तीज मिलन हमारे सांस्कृतिक मूल्यों, सामाजिक सौहार्द्र और महिला शक्ति का प्रतीक है : सुमन देवांगन
भिलाई। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के तत्वावधान में परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में महिलाओं के लिए तीज मिलन का रंगारंग आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित तीज क्वीन स्पर्धा में विनीता दिनेश देवांगन को तीज क्वीन 2025 का खिताब दिया गया। विनीता सुनील देवांगन द्वितीय एवं तनुजा देवांगन तृतीय स्थान पर रही। समारोह के आरंभ में संयोजिका सुमन देवांगन ने महिलाओं को तीज पर्व की बधाई देते हुए कहा कि तीज मिलन समारोह न केवल उमंग और उल्लास का पर्व है बल्कि यह हमारे सांस्कृतिक मूल्यों, सामाजिक सौहार्द्र और महिला शक्ति का प्रतीक है। सामाजिक तीज मिलन समारोह के आयोजन से आपस में प्रेम एवं सद्भावना बढ़ती है। साथ ही महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।
तीज मिलन में छत्तीसगढ़ी नृत्य पानवाला बाबू के साथ राजस्थानी घूमर नृत्य ने समां बांधा। मीनाक्षी देवांगन के संयोजन में 11 महिलाओं द्वारा 11 प्रदेश के नृत्यों को भी आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिसने खूब वाहवाही बटोरी। लक्ष्मी देवांगन, कामना देवांगन, तनूजा देवांगन ने आकर्षक राजस्थानी घूमर नृत्य प्रस्तुत किया। एकल नृत्य में डॉ. लता देवांगन, चंचल देवांगन, प्रतिभा देवांगन के नृत्यों को विशेष सराहना मिली। मिलेट से बने व्यंजन प्रतियोगिता में विनीता सुनील देवांगन प्रथम, मीनाक्षी देवांगन द्वितीय एवं ममता देवांगन तृतीय, दीप्ति देवांगन को विशेष पुरस्कार तथा दीया सजाओ प्रतियोगिता में प्रतिभा देवांगन प्रथम, कामना देवांगन द्वितीय एवं गौतमी देवांगन तृतीय स्थान पर रही।
तीज क्वीन के प्रतिभागियों में बेस्ट हेयरस्टाइल चंद्रकिरण देवांगन, बेस्ट स्माइल स्वाति देवांगन, बेस्ट स्मार्टनेस विनीता देवांगन, बेस्ट पर्सनेलिटी मीनाक्षी देवांगन, बेस्ट मेकअप एवं ड्रेसअप के लिए चेतना देवांगन को पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिताओं की निर्णायकों सुमन देवांगन, पूर्व प्राचार्य प्रभा देवांगन एवं डॉ लता देवांगन का समिति द्वारा सम्मान किया गया। इन सभी कार्यक्रमों में महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। देर तक चले कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। आयोजन में विशेष रूप से सुमन देवांगन, कल्पना भानु देवांगन, डॉ लता देवांगन, प्रभा देवांगन, महेश्वरी देवांगन, जयश्री देवांगन, शकुंतला बांकुरे, लक्ष्मी देवांगन, कामना देवांगन, मीनाक्षी देवांगन, चंद्रप्रभा देवांगन, युक्ती देवांगन, मधुबाला देवांगन, दमयंती देवांगन, शशि देवांगन, जयश्री नंदू देवांगन, हेमलता, तुलसी वृंदा, कल्पना रूपलाल देवांगन आदि सहित महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन कल्पना भानु देवांगन ने किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.