होम / बड़ी ख़बरें / हेमचंद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संजय तिवारी का सम्मान ..
बड़ी ख़बरें
दुर्ग। राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज दुर्ग द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक गरिमामयी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हेमचंद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संजय तिवारी का समाज की ओर से पुष्पगुच्छ, श्रीफल, शाल एवं ब्रह्म सम्मान पत्र भेंट कर विशेष सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित शहर अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने समाज द्वारा किए जा रहे सामाजिक और शैक्षणिक कार्यों की जानकारी दी। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित शर्मा ने प्रदेश स्तर पर समाज के द्वारा किए जा रहे जनहितकारी एवं सांस्कृतिक कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव शशिकांत तिवारी ने कहा कि “शिक्षक ही वह दीपक है जो अज्ञानता के अंधकार को दूर कर समाज और राष्ट्र को ज्ञान का प्रकाश प्रदान करता है। जीवन में गुरु का स्थान सर्वोच्च है, क्योंकि वे केवल पढ़ाते ही नहीं, बल्कि जीवन जीने की राह, संस्कार और मूल्य भी सिखाते हैं। शिक्षक दिवस उनके निस्वार्थ समर्पण, अथक प्रयास और मार्गदर्शन को सम्मान देने का एक अवसर है, जो हमें उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करने में सहायक होता है।”
इस अवसर पर डॉ. विश्वनाथ पाणिग्रही, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित शर्मा, शहर अध्यक्ष हेमंत तिवारी, बृजमोहन तिवारी, राकेश दुबे, राजेश वाडलियार, संजय दुबे, रमेश शर्मा और अभिषेक अवस्थी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का माहौल पूर्णतः उत्साह एवं गरिमा से परिपूर्ण रहा और उपस्थित अतिथियों ने समाज के इस प्रयास की सराहना की।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.