छत्तीसगढ़

जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने सुनी आवेदकों की समस्‍या, 116 आवेदक अपनी समस्‍या लेकर आए..

448160920251615301000080434.jpg

बालाघाट। प्रत्‍येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में 16 सितम्‍बर को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। कलेक्‍टर  मृणाल मीना की अध्यक्षता में अपर कलेक्‍टर  जीएस धुर्वे ने अन्‍य विभागों के अधिकारियों के साथ आवेदकों की समस्‍याओं को सुना और संबंधित विभाग को उनका निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में 116 आवेदक अपनी समस्‍या लेकर आए थे।
       जनसुनवाई में किरनापुर तहसील के ग्राम चिखला का निवासी ऐंचलाल नगपुरे प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में नाम न दर्शाए जाने की शिकायत लेकर आया था। ऐंचलाल नगपुरे का कहना था कि वह मजदूरी का काम करता है। जबकि ग्राम पंचायत चिखला के आवास प्लस सूची में उसका नाम 39वें नम्‍बर पर है। ऐंचलाल ने शीघ्र उसे प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान निर्माण करने की स्‍वीकृति प्रदान करने की मांग की। इस पर कलेक्‍टर श्री मीना ने ऐंचलाल के प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए।
         लांजी तहसील अंतर्गत ग्राम दिघोरी के दुर्गाप्रसाद मोतीलाल ठकरेले ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन के पश्‍चात लगने वाले महंगे इंजेक्‍शन की व्‍यवस्‍था कराने की मांग लेकर आए थे। दुर्गाप्रसाद ने बताया कि वह ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित है, जिसका उपचार रायपुर एम्‍स में हो चुका है, किंतु ऑपेरशन के पश्‍चात उसे 32 हजार रुपए के महंगे इंजेक्‍शन 03 वर्ष तक लगाना है। लेकिन गरीबी एवं कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण वह यह राशि खर्च करने सक्षम नही है। इस पर कलेक्‍टर श्री मीना ने मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी को आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
       बिरसा तहसील के ग्राम रेहंगी निवासी खेमूदास मागरे शिकायत लेकर आया था कि प्राकृतिक आपदा से मृत्‍यु के मामले में उसके कियोस्‍क खाते में 04 लाख रुपए की राशि आयी थी। उसके द्वारा इसमें से 02 लाख 73 हजार रुपए की राशि निकाल ली गई। इस राशि के निकालने के बाद उसके खाते में 02 लाख रुपए की राशि कम बतायी जा रही है। अत: उसके खाते में बैंक से यह राशि दिलायी जाए। इस पर अग्रणी बैंक प्रबंधक को प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। तिरोड़ी तहसील के ग्राम पौनिया के निवासी किरण जगने अपने बच्‍चों की शिक्षा और पालन पोषण के लिए सहायता राशि दिलाने की मांग लेकर आयी थी। किरण का कहना था कि उसके पति की 07 जुलाई 2025 को कैंसर के कारण मृत्‍यु हो गई है। उसकी 13 एवं 09 वर्ष की दो बेटियॉ है। वह मजदूरी कर अपना एवं बच्‍चों का पालन पोषण करती है। लेकिन उसका स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक नही रहता है। अत: उसे अपनी बेटियों की शिक्षा, दीक्षा एवं पालन पोषण के लिए सहायता राशि दी जाए। इस पर कलेक्‍टर श्री मीना ने उप संचालक सामाजिक न्‍याय को कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

Image after paragraph

       किरनापुर की बालिका कुमारी शैफाली भिमटे अपनी दादी के उपचार के लिए मदद की गुहार लेकर आयी थी। शैफाली का कहना था कि उसके पिता की मृत्‍यु हो गई है। माता-पिता की मृत्‍यु के बाद दादी उसका एवं उसकी 02 और बहनों का पालन पोषण कर रही है। घर के सामने मोटरसाईकिल द्वारा दादी को ठोस मार देने से उनके पैर की हड्डी टूट गई है, जिसके उपचार में काफी खर्चा आ रहा है।  हम तीनों बहने दादी के सहारे ही जीवनयापन कर रहे है। अत: दादी के उपचार के लिए आर्थिक सहायता दिलायी जाए। इस पर कलेक्‍टर श्री मीना ने मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी को आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। बिरसा तहसील के ग्राम मोहगांव की सुरमिला धुर्वे शिकायत लेकर आयी थी कि उसका भारतीय स्‍टेट बैंक में बचत खाता है। इस खाते में जमा 60 हजार 700 रुपए की राशि कियोस्‍क संचालक गौरव मिश्रा द्वारा धोखाधड़ी कर उसकी अनुमति के बगैर निकाल ली गई है। राशि मांगने पर वह कल आना, एक सप्‍ताह में आना कहता है और 15 दिन में मकान बेचकर रुपए वापस करने की बात करता है। गौरव मिश्रा द्वारा उसे कहीं भी शिकायत करने से मना किया गया है। अत: उसके खाते से राशि निकालने वाले गौरव मिश्रा पर कार्यवाही की जाए। इस प्रकरण में अग्रणी बैंक प्रबंधक को आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
       नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड क्रमांक 05 सरेखा के निवासी राजू धूपे, राधेश्‍याम धूपे एवं राजेश धूपे शिकायत लेकर आए थे कि प्रधानमंत्री आवास  योजना  के अंतर्गत मकान निर्माण के लिए उन्‍हें 60 हजार रुपए की पहली किश्‍त एवं 40 हजार रुपए की दूसरी किश्‍त प्राप्‍त हो गई है। तीसरी किश्‍त प्राप्‍त नही होने पर अपने रिश्‍तेदारों और परिचितों से उधार लेकर मकान का काम पूर्ण कर लिया गया है। जिसकी जियो टेगिंग हो चूकी है। लेकिन अब तक तीसरी किश्‍त प्राप्‍त नही हुई है। नगर पालिका बालाघाट के कर्मचारी के घर आकर आवास की पहली और दूसरी किश्‍त वापस करने के लिए परेशान कर रहे है। इस प्रकरण में मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी को प्रकरण की जांच कर आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
       तिरोड़ी तहसील के ग्राम हीरापुर की जसवंता बाई शिकायत लेकर आयी थी कि मत्‍स्‍य पालन विभाग द्वारा उसके खेत में तालाब का निर्माण वर्ष 2023 में किया गया है। लेकिन इस तालाब की राशि उसे अब तक नही मिली है। इस पर उपसंचालक मत्‍स्‍योद्योग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। लालबर्रा तहसील के ग्राम खामघाट की तामेश्‍वरी बिसेन शिकायत लेकर आयी थी कि उसके पति अशोक बिसेन की 03 सितम्‍बर 2025 को कृषि कार्य के दौरान कुऍ में जहरीली गैस के कारण मृत्‍यु हो गई है। अत: उसे शासन के नियमों के अनुसार सहायता राशि दिलायी जाए। इस प्रकरण में एसडीएम वारासिवनी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है। जनपद पंचायत खैरलांजी के उपाध्‍यक्ष दुर्गाप्रसाद लिल्‍हारे शिकायत लेकर आए थे कि कृषि उपज मंडी किन्‍ही में 52 लाख 85 हजार रुपए की लागत से सीसी रोड एवं नाली का निर्माण किया जा रहा है। इस निमार्ण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है एवं गुणवत्‍ताविहीन काम किया जा रहा है। इस पर वारासिवनी एसडीएम को जांच करने के निर्देश दिये गए है।
       वार्ड नं. 06 कोसमी बालाघाट निवासी आनंद भारद्वाज शिकायत लेकर आया था कि उसके द्वारा रायसिंग एंड कंपनी में साइट इंजीनियर के पद पर कार्य किया गया है, लेकिन कंपनी द्वारा उसका 11 माह का 02 लाख 75 हजार रुपए का मानदेय रोक लिया गया है और अब कंपनी द्वारा इस राशि को देने में आना-कानी की जा रही है। अत: उसे कंपनी से यह राशि दिलायी जाए। इस प्रकरण में श्रम अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
       जनसुनवाई में लालबर्रा विकासखंड के अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्‍कूल खमरियॉ के छात्र छात्राऍ विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती भारती बिसेन को शाला से हटाने की मांग लेकर आए थे। छात्र छात्राओं का कहना था कि श्रीमती भारती बिसेन 40 मिनट के कालखंड में मात्र 15 से 20 मिनट पढ़ाती है। 10 दिन का पाठ्यक्रम केवल 04 दिन में खत्‍म कर देती है और उनका पढ़ाया किसी को समझ में  नही आता। वह छात्र छात्राओं को बेवजह डाटती रहती है और प्रेक्टिकल में कम नंबर देने की धमकी देती है। उनके द्वारा शाला स्‍टॉफ में भी झगड़ा किया जाता है जिसके कारण शाला में अशांति बनी रहती है। इस शिक्षिका को हटाने के लिए 2017 एवं 2021 में भी मांग की गई थी। उनके कारण शाला के बच्‍चों का भविष्‍य खराब हो रहा है। इस पर कलेक्‍टर श्री मीना ने जिला शिक्षा अधिकारी को प्रकरण की जांच कर आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

एक टिप्पणी छोड़ें

Data has beed successfully submit

Related News

Advertisement

Popular Post

This Week
This Month
All Time

स्वामी

संपादक- पवन देवांगन 

पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)

ई - मेल :  dakshinapath@gmail.com

मो.- 9425242182, 7746042182

हमारे बारे में

हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।

सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।

logo.webp

स्वामी / संपादक- पवन देवांगन

- बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)

ई - मेल : dakshinapath@gmail.com

मो.- 9425242182, 7746042182

NEWS LETTER
Social Media

Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved

Powered By Global Infotech.