होम / दुर्ग-भिलाई / कांग्रेस पार्षद अब्दुल गनी के ओबीसी का फर्जी प्रमाण पत्र मामले को लेकर भाजपाइयों ने हल्ला बोला, मिले कलेक्टर से...
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग में वर्ष 2014 के निर्वाचन में वार्ड नं. 08, तकियापारा पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था। उक्त चुनाव में कांग्रेस के अब्दुल गनी कुरैशी आत्मज अब्दुल हमीद कुरैशी निर्वाचित हुए। जिस पर पिछड़ा वर्ग जाति पर अनुविभागीय कार्यालय में शिकायत दर्ज किया गया कि कूटरचित दस्तावेज के आधार पर पिछड़ी वर्ग जाति का प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुनाव लड़ा गया है। जिस पर संबंधित न्यायालय द्वारा जाति प्रमाण पत्र के अवैध करार दिया है।
उक्त मामले पर दुर्ग नगर निगम के उपनेता प्रतिपक्ष देवनारायण चंद्राकर के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों तथा पदाधिकारीयों द्वारा दुर्ग कलेक्टर को एवं संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया कि उक्त कृत्य पर कांग्रेस पार्षद अब्दुल गनी कुरैशी से पिछले वर्ष 2014 से 2024 तक प्राप्त शासकीय मानदेय की राशि वसूल की जाए एवं आगामी चुनाव में लड़ने उसे अयोग्य किया जाए साथ ही उस पर आवश्यक अपराधिक मामला दर्ज करने का आग्रह किया गया। इस दौरान भाजपा पार्षदों में देवनारायण चंद्राकर, नरेंद्र बंजारे, कांशीराम कोसरे, कुलेश्वर साहु, कमल देवांगन, मनीष साहु, खिलावन मटीयारा, पूर्व पार्षदगण दिनेश देवांगन, दिलीप साहु, विजय जलकारे, लिलाधर पाल, किसान मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी भास्कर तिवारी, महेश सार्वा, निलेश यादव अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.