दुर्ग। गणेश उत्सव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने दुर्ग पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। पुलिस की सादी वर्दी में तैनात टीमों ने पिछले दो दिनों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 8 आरोपियों को धारदार हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। सभी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों को निर्देशित किया था कि गणेश उत्सव पंडालों में किसी भी प्रकार की गंभीर घटना को रोकने के लिए सतत निगरानी रखी जाए। इसी के तहत सादी वर्दी में पुलिस बल की तैनाती की गई। जांच के दौरान कई आरोपी धारदार हथियार लेकर लोगों को डराते-धमकाते पाए गए।
किए गए प्रकरण इस प्रकार हैं —
थाना दुर्ग अंतर्गत हरनाबांधा रोड के पास आरोपी प्रतीक चतुर्वेदी द्वारा चाकू लेकर लोगों को डराने पर अपराध क्रमांक 422/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।
नयापारा नदी रोड तिराहा से आरोपी सुनील ढीमर के पास चाकू मिलने पर अपराध क्रमांक 424/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया।
थाना सुपेला क्षेत्र के आर.के. मैदार, राधिका नगर में आरोपी युवराज सोनी को चाकू के साथ लोगों को धमकाते पकड़ा गया। उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 1044/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।
थाना पद्मनाभपुर क्षेत्र के रायपुरनाका ओवरब्रिज के नीचे आरोपी अंकुश नायक को धारदार हथियार रखने पर अपराध क्रमांक 307/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट में कार्रवाई की गई।
थाना वैशाली नगर क्षेत्र में गौरव पथ, इंदिरा नगर कॉलेज के आगे, जवाहर चौक और दशहरा मैदान शांति नगर के पास अलग-अलग स्थानों से आरोपी कमलेश उर्फ भुरू, गोपी साहू, हर्ष कुमार उर्फ सोनू तथा एक अपचारी बालक को चाकू के साथ पकड़ा गया। इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 295/2025, 296/2025, 297/2025 और 298/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किए गए।
कुल मिलाकर 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर धारदार हथियार जप्त किए गए और आर्म्स एक्ट के तहत मामला कायम किया गया।
दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि उत्सव के दौरान शांति और सुरक्षा भंग करने वालों के खिलाफ इसी तरह कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.