भिलाई। यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। 9 सितम्बर 2025 से भिलाई की सेंट्रल एवेन्यू रोड (मुर्गा चौक से सेक्टर-9 चौक तक) पर दोपहिया वाहन चालकों एवं सवारियों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
यह पूरा मार्ग ग्रे स्पॉट क्षेत्र के रूप में चिन्हित है, जहाँ लगातार सड़क दुर्घटनाएँ, रैश ड्राइविंग, मॉडिफाइड साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण, प्रेशर हॉर्न का दुरुपयोग और तीन सवारी जैसे गंभीर मामले सामने आते रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जिले में कलेक्टर के आदेशानुसार “नो हेलमेट – नो पेट्रोल” नीति भी लागू कर दी गई है।
बढ़ते ट्रैफिक और दुर्घटनाओं की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस ने विशेष टीमों का गठन किया है। रेल चौक सेक्टर-6, मुर्गा चौक सेक्टर-1, डीपीएस चौक एवं सेक्टर-8 चौक पर विशेष हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। हेलमेट नहीं पहनने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है और यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
यातायात पुलिस की अपील ..
दोपहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट का उपयोग करें।
मॉडिफाइड साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न एवं तीन सवारी से बचें।
यातायात नियमों का पालन कर स्वयं और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
“आपकी सुरक्षा, आपका हेलमेट।”
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.