होम / बड़ी ख़बरें / बड़ा हादसा: 3 बच्चों की डूबने से मौत, शोक में डूबा पुलिस परिवार
बड़ी ख़बरें
कोरबा। छत्तीसगढ़ के ऊर्जानगरी कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई है। यह दु:खद घटना तालाब में नहाने के दौरान घटित हुई जिसमें पुलिस परिवार के तीन बच्चों की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं पूरा पुलिस परिवार शोक में डूब गया है। प्रारंभिक सूचनाओं के मुताबिक कोसाबाड़ी से रिसदी मार्ग में स्थित पुलिस लाइन कॉलोनी के 3 बच्चे शुक्रवार को निकट ग्राम रिसदी स्थित तालाब गए हुए थे। यहां तालाब में नहाने के दौरान ये तीनों बच्चे डूब गए। इन्हें बचाने की कोशिश की गई किंतु जब तक इन्हें बाहर निकाला जा सका, उनकी हालत काफी गंभीर हो चुकी थी। जिला अस्पताल में तीनों बच्चों को लाया गया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत सभी को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में सिविल लाइन थाना में पदस्थ राजेश्वर सिंह का पुत्र युवराज सिंह ठाकुर 9 वर्ष, पुलिस लाइन में पदस्थ जोलजस लकड़ा का पुत्र आकाश लकड़ा 13 वर्ष व अयोध्या जगत का पुत्र प्रिंस जगत 12 वर्ष शामिल हैं।यह खबर आम होते ही पूरे पुलिस कॉलोनी, पुलिस परिवार और शुभचिंतकों व नगरजनों में शोक लहर दौड़ पड़ी है। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे हैं। पीडि़त परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.