दुर्ग। जिला चिकित्सालय दुर्ग में एडमिट गंभीर मरीज गुंडरदेही निवासी त्रिलोचन को तीन ओ निगेटिव ब्लड और दो ओ निगेटिव प्लेटलेट की जरूरत थी। ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय दुर्ग के द्वारा तीन ओ निगेटिव ब्लड देकर मरीज को ब्लड चढ़वाया गया और दो ओ निगेटिव प्लेटलेट की जरूरत थी तो ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय दुर्ग के द्वारा दो प्लेटलेट डोनर स्वेता और सूर्यकांत के ब्लड देकर प्लेटलेट उपलब्ध कराया गया है।
साथ ही आज सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा का शासकीय अवकाश होने के बाद भी अंजलि साहू डिलीवरी वार्ड के मरीज को ओ निगेटिव ब्लड जिला चिकित्सालय दुर्ग के ब्लड बैंक द्वारा डोनर वंदना के द्वारा ब्लड देकर ब्लड उपलब्ध कराया गया। इसमें मुख्य रूप से ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण अग्रवाल, स्टाफ नर्स तरूणा रावत, सिनियर लैब टेक्नीशियन तरन्नुम जहां, दिनेश, कुसुम चंद्राकर, हिमांशु चंद्राकर और प्रशिक्षणार्थी प्राची और रूची उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.