-डॉक्टर के दुर्व्यवहार, स्टाफ की कमी और प्रायवेट क्लिनिक बंद करने की रखी मांग
बालोद। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने पलारी के ग्रामीणों के साथ मिलकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का घेराव किया। इस दौरान आधे घंटे तक अधिकारियों से चर्चा के बाद एक सप्ताह के भीतर मांग पूरी करने के आश्वासन मिलते ही प्रदर्शन खत्म किया।
दरअसल 28 अगस्त को एक युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। जब उसका प्राथमिक उपचार करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी ले जाया गया तो वहां कोई स्टाफ मौजूद नहीं था। जब वहां पदस्थ डॉक्टर सुनील कुमार देवांगन को उपचार के लिए बुलाया गया तो उन्होंने मरीज सहित वहां मौजूद अन्य लोगों से अभद्रता की।
डॉक्टर को हटाने की मांग ..
डॉक्टर की अभद्रता के चलते मरीजों को हो रही परेशानियों को देखते हुए जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के बैनर तले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घेराव की योजना बनाई। जिसका छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और ग्रामीणों ने समर्थन किया। सबसे पहले पलारी स्थित शिव मंदिर के पास सभा का आयोजन हुआ। जहां छत्तीसगढ़ महतारी की आरती और पूजा अर्चना के साथ आयोजन की शुरुआत हुई। जिसके बाद एक एक कर जेसीपी और क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने उद्बोधन दिया। जिसके बाद जेसीपी, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घेरने पहुंचे। जहां दुर्व्यवहार करने वाले डॉक्टर सुनील कुमार देवांगन को उस अस्पताल से हटाने की मांग की। आरोप है कि ड्यूटी के समय अपने निजी क्लिनिक को संचालित करता है जिसे बंद करने की मांग भी की गई। इसके अलावा अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ और प्रयाप्त दवाई उपलब्ध कराने की मांग भी की गई। जिस पर एक सप्ताह के भीतर बीएमओ और तहसीलदार ने सभी मांग पूरी करने का भरोसा दिलाया। आयोजन में क्रांतिसेना प्रदेश सचिव शशिभूषण चंद्राकर, जिलाध्यक्ष चंद्रभान साहू, धमतरी युवा क्रांति सेना जिलाध्यक्ष डोमेश्वर साहू, दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष जेसीपी मधुकांत साहू, महामंत्री अशोक साहू, क्रांति सेना जिला अध्यक्ष खोमन साहू, उपाध्यक्ष दानी साहू, जेसीपी उपाध्यक्ष अमित सर्वा, खड़ अध्यक्ष सुभाष साहू, जेसीपी खड़ अध्यक्ष खेमलाल साहू, केदार साहू, जेसीपी खड़ अध्यक्ष गंगा निषाद सहित सैकड़ों की संख्या में जेसीपी और क्रांति सेना पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.