रायगढ़। भाजपा के आदिवासी नेता एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने आज रायगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने जिले में खनन प्रभावित इलाकों के लिए जिला खनिज न्यास (DMF) राशि का प्रभावी उपयोग किए जाने की मांग रखी।
खनन क्षेत्रों की समस्याओं पर जताई चिंता..
रवि भगत ने प्रभारी मंत्री से चर्चा में कहा कि खनन प्रभावित गांवों में पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। बड़ी मात्रा में डीएमएफ की राशि उपलब्ध होते हुए भी इसका अपेक्षित उपयोग प्रभावित इलाकों में नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन गांवों की जमीन और प्राकृतिक संसाधनों से खनन कंपनियां लाभ कमा रही हैं, वहां की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।
डीएमएफ समिति गठन का किया आग्रह ..
भाजपा नेता भगत ने रायगढ़ जिले में डीएमएफ समिति के गठन की भी मांग की। उन्होंने कहा कि समिति के गठन से राशि के सही उपयोग पर निगरानी बढ़ेगी और प्राथमिकता से उन्हीं कार्यों पर खर्च होगा, जो खनन प्रभावित ग्रामीणों के जीवनस्तर को बेहतर बना सके।
प्रभारी मंत्री ने दिया आश्वासन..
प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम ने प्रतिनिधित्व की बातों को गंभीरता से लेते हुए भरोसा दिलाया कि सरकार खनन प्रभावित क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और डीएमएफ राशि का सही व पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.