दुर्ग। थाना नंदनी पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले निगरानी बदमाश बादल सोनी और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 4 लाख रुपये के चांदी के जेवर, दो मोटरसाइकिल और नकबजनी में प्रयुक्त औजार जब्त किए गए हैं।
मामला ग्राम मेढेसरा और ग्राम कोड़िया में स्थित माॅ दुर्गा ज्वेलर्स और भावना ज्वेलर्स का है। दोनों दुकानों में अगस्त माह के दौरान शटर तोड़कर चांदी के जेवर चोरी कर लिए गए थे। प्रार्थियों की रिपोर्ट पर थाना नंदनी में अपराध क्रमांक 196/2025 एवं 204/2025 कायम कर विवेचना शुरू की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देश पर पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सायबर टीम और मुखबिरों की मदद से पता चला कि थाना छावनी का निगरानी बदमाश बादल सोनी ग्राम बोड़ेगांव में किराए का मकान लेकर रह रहा है। घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपने साथी सूरज कोसरे, नितिन झाड़े और धनेश्वर साहू के साथ वारदात करना स्वीकार किया।
आरोपियों ने पहले रेकी कर सीसीटीवी डिस्कनेक्ट किया और शटर को सब्बल से उखाड़कर चोरी को अंजाम दिया। सभी आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पूर्व सिद्धि की धाराएं जोड़कर कार्रवाई की है।
गिरफ्तार आरोपी
1. बादल सोनी (32 वर्ष), कैंप 1, थाना छावनी
2. सूरज कोसरे (22 वर्ष), तिलईरवार, जिला राजनांदगांव
3. नितिन झाड़े (22 वर्ष), तेलीटोला, जिला राजनांदगांव
4. धनेश्वर साहू (28 वर्ष), तिलईरवार, जिला राजनांदगांव
इस कार्रवाई में एसीसीयू और थाना नंदनी पुलिस की विशेष भूमिका रही।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.