दुर्ग, (छत्तीसगढ़)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनि दादी प्रकाशमणि जी की पुण्यतिथि पर बघेरा स्थित आनंद सरोवर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दुर्ग के एसएसपी विजय अग्रवाल ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उपस्थित जनसमूह को सामाजिक सुरक्षा और साइबर अपराध से बचाव की जानकारी दी।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी रूपाली दीदी ने “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत सभी को नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि 70 से 80 प्रतिशत आपराधिक मामलों की जड़ नशाखोरी है, जिससे समाज को मुक्त करना आवश्यक है।
उल्लेखनीय है कि दादी प्रकाशमणि की पुण्यतिथि को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी अवसर पर भारत और नेपाल में एक साथ रक्तदान महाअभियान चलाया जा रहा है, जिसका लक्ष्य गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराना है। इस अभियान के अंतर्गत देशभर के छह हजार से अधिक सेवा केंद्रों से एक लाख यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इसी कड़ी में दुर्ग जिला चिकित्सालय में रविवार, 24 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित होगा। ब्रह्माकुमारीज दुर्ग की संचालिका रीटा दीदी ने बताया कि यह आयोजन भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय, इनरव्हील क्लब और रोटरी क्लब के सहयोग से किया जा रहा है।
रीटा दीदी ने कहा – “एक यूनिट रक्त तीन से चार लोगों की जान बचा सकता है। रक्तदान का कोई विकल्प नहीं है। रक्तदान से शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया सक्रिय होती है और यह हृदय रोग के खतरे को भी कम करता है। रक्तदान केवल सामाजिक कर्तव्य ही नहीं, बल्कि मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।”
उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे इस शिविर में शामिल होकर जीवन बचाने के इस महायज्ञ का हिस्सा बनें और दादी प्रकाशमणि जी की पुण्य स्मृति को सार्थक बनाएं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.