बिलासपुर। शहर की कोनी रोड स्थित महावीर अग्रवाल बाड़ा में चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई नामी-गिरामी और राजनीतिक रूप से प्रभावशाली लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
सूचना मिली थी कि प्रतिदिन यहां बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है। गोपनीय जानकारी पर तत्परता दिखाते हुए अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों को छापा मारने निर्देश दिए गए। कार्रवाई के दौरान शहर के व्यापारी, ठेकेदार और राजनीतिक रूप से जुड़े कई लोग जुआ खेलते पाए गए।
गिरफ्तार आरोपी
1. रमेश कुमार अग्रवाल (70 वर्ष), अग्रसेन चौक निवासी – भगत लाज का मालिक, पूर्व ठेकेदार
2. सुशील अग्रवाल (60 वर्ष), पुराना सरकंडा निवासी – तेंदूपत्ता ठेकेदार
3. चन्द्रशेखर अग्रवाल (64 वर्ष), अकलतरा निवासी – बगड़िया टाइल्स का मालिक, बिलासपुर में व्यवसाय
4. विजय विधानी (64 वर्ष), हेमूनगर चौक निवासी – बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर, मेयर का जेठ
5. हरवंश लाल अजमानी (79 वर्ष), दयालबंद निवासी – व्यवसायी, सेंट्रल प्वाइंट होटल संचालक
6. बिहारी ताम्रकार (66 वर्ष), करबला रोड निवासी – बर्तन व्यवसायी, भाजपा पार्षद विजय ताम्रकार का भाई
7. तेजेस्वर वर्मा (40 वर्ष), गोड़पारा निवासी – जुआ खेलने का आदी
8. सुनील अग्रवाल (60 वर्ष), चांटीडीह निवासी – अनिल फर्नीचर का मालिक
9. पारुल राय (48 वर्ष), 27 खोली निवासी – पीडब्ल्यूडी ठेकेदार
जब्त सामान
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों से ₹41,505 नकद, 11 मोबाइल फोन और प्लास्टिक क्वाइन जब्त किए।
निष्पक्ष कार्रवाई का संदेश
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तारी के समय आरोपियों ने अपने राजनीतिक और सामाजिक प्रभाव का इस्तेमाल कर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने किसी भी प्रकार की तवज्जो न देते हुए निष्पक्ष कार्यवाही की।
छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई ने न केवल शहर में हलचल मचा दी है बल्कि समाज में यह सकारात्मक संदेश गया है कि पुलिस शासन की मंशानुरूप किसी भी प्रभाव में आए बिना कानून के अनुसार कार्यवाही कर रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.