होम / बड़ी ख़बरें / छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की 44वीं संचालक मंडल बैठक संपन्न–ग्रामीण रोजगार व खादी विपणन को लेकर लिए गए 24 अहम निर्णय
बड़ी ख़बरें
रायपुर। छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की 44वीं संचालक मंडल की बैठक आज रायपुर स्थित खादी बोर्ड मुख्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने की। यह उनकी अध्यक्षता में आयोजित पहली संचालक मंडल बैठक थी, जिसे लेकर अधिकारियों और सदस्यों में विशेष उत्साह देखा गया।
बैठक में ग्रामोद्योग विभाग के सचिव सह बोर्ड के प्रबंध संचालक श्यामलाल धावड़े (भा.प्र.से) सहित वित्त, वाणिज्य एवं उद्योग, हथकरघा, खादी और ग्रामोद्योग आयोग के वरिष्ठ अधिकारी सदस्यगण के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने अपने प्राथमिक लक्ष्यों की जानकारी देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन, खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों के विपणन को बढ़ावा देने, उत्पादन केंद्रों के आधुनिकीकरण और नवाचार आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के संचालन की दिशा में सक्रिय पहल की बात कही।
बैठक के दौरान खादी तथा ग्रामोद्योग क्षेत्र के सतत विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई। संचालक मंडल ने विशेष रूप से बस्तर संभाग में कपास बाड़ी की स्थापना, राज्य में बारदाना बुनाई एवं सिलाई केंद्र की स्थापना, विभिन्न संभागों में राज्य स्तरीय 40 दिवसीय खादी कार्निवल एवं प्रदर्शनी के आयोजन, प्रीमियम खादी एवं ग्रामोद्योग विक्रय केंद्र जैसी योजनाओं समेत कुल 24 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह बैठक न केवल प्रदेश में खादी एवं ग्रामोद्योग क्षेत्र के नवाचार और विस्तार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में भी सहायक सिद्ध होगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.