होम / बड़ी ख़बरें / राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप, कहा-हमारे पास सबूत
बड़ी ख़बरें
नईदिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप लगाते हुए खुली धमकी दी है कि जो अधिकारी गलत काम कर रहे हैं उनको बख्शा नहीं जाएगा। संसद परिसर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल ने पत्रकारों से कहा, हमारे पास पूरा सबूत है कि चुनाव आयोग वोट चोरी करवा रहा है। मैं 100 प्रतिशत सबूतों के साथ ये बात कह रहा हूं। राहुल ने सबूत के तौर पर कुछ जारी करने की बात कही है।
राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग हमारी मदद नहीं कर रहा था, इसलिए हमने अपनी तरफ से गहराई से जांच करवाई थी, जिसमें 6 महीने लगे और जो हमें मिला है वो एटम बम है। राहुल ने कहा कि यह एक ऐसा एटम बम है, जो फटेगा तो चुनाव आयोग हिंदुस्तान में कहीं दिखेगा नहीं। उन्होंने कहा, हम जैसे ही ये सबूत सबके सामने रखेंगे, पूरे देश को पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग वोट चोरी करा रहा है।
राहुल ने कहा कि हमें मध्य प्रदेश में, लोकसभा चुनाव में संदेह था, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में संदेह था। चुनाव आयोग ये चोरी भाजपा के लिए कर रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आयोग में जो भी ऊपर से लेकर नीचे तक अधिकारी वोट चुराने का काम कर रहे हैं उनको छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, अधिकारी हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे हैं, जो देशद्रोह हैं। चाहे अधिकारी कहीं हो, रिटायर हो जाएं, उनको ढूंढ निकालेंगे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.