होम / बड़ी ख़बरें / उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर को होगा, चुनाव कार्यक्रम जारी किया
बड़ी ख़बरें
नईदिल्ली। चुनाव आयोग ने भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर की तारीख तय की है। इस संबंध में आयोग ने शुक्रवार को चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग ने बताया कि चुनाव के संबंध में लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अंतिम तैयारियां एक महीने में हो जाएंगी। आयोग अधिसूचना 7 अगस्त को जारी करेगा और नामांकन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त, 2025 होगी। नामांकन की जांच 22 अगस्त को होगी।
आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक, चुनाव के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 25 अगस्त है। इसके बाद 9 सितंबर को चुनाव कराया जाएगा। आयोग ने बताया कि 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और आवश्यक होगा तो उसी दिन गणना कर देर रात तक परिणाम की घोषणा की जाएगी। बता दें कि चुनाव आयोग ने पर्यवेक्षक का कार्य पूरी कर लिया है।
उपराष्ट्रपति का पद जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफा देने के बाद खाली हुआ है। उन्होंने मानसून सत्र शुरू होने के एक दिन बाद अचानक 22 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को रात साढ़े 9 बजे अपना इस्तीफा सौंपा था। उन्होंने अपने इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है, जबकि विपक्ष ने केंद्र सरकार और उनके बीच टकराव को मुख्य कारण बताया है। अभी तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और इंडिया गठबंधन ने उम्मीदवार तय नहीं किया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.