रायपुर । छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से दो ननों की गिरफ्तारी को लेकर राज्य की राजनीति गर्मा गई है। अब यह मामला राष्ट्रीय स्तर पर तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को केरल से कांग्रेस के चार सांसद रायपुर पहुंचे, जो जेल में बंद ननों से मुलाकात कर विरोध दर्ज कराएंगे। इसके साथ ही राजधानी रायपुर में कांग्रेस द्वारा बड़े प्रदर्शन की तैयारी भी की जा रही है।
केरल से कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश, एंटो एंटनी, डीन कुरियाकोसे और हिबी ईडन शुक्रवार सुबह रायपुर पहुंचे। चारों सांसद दुर्ग जेल जाकर ननों से मुलाकात करेंगे और दोपहर में रायपुर में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इस विरोध में कांग्रेस की सह-प्रभारी जरीता लैतफलांग समेत कई नेता शामिल रहेंगे। सांसद हिबी ईडन ने रायपुर पहुंचते ही ननों की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी बेबुनियाद और झूठे आरोपों के आधार पर की गई है। हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को इस मामले में पत्र लिखा है। देशभर में अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं। उड़ीसा में प्रीस्ट पर हमले की घटना हो चुकी है और अब छत्तीसगढ़ में ननों को निशाना बनाया गया है, उन्होंने कहा। हिबी ईडन ने सवाल उठाया कि अगर केस हृढ्ढ्र कोर्ट में जाना है, तो फिर ननों को 5 दिन तक जेल में क्यों रखा गया? उन्होंने यह भी कहा कि भारत का हर नागरिक कहीं भी जाकर काम कर सकता है, यह उसका संवैधानिक अधिकार है, और धर्म बदलने की स्वतंत्रता भी उसी अधिकार का हिस्सा है। उन्होंने दावा किया कि ज्योति नामक एक व्यक्ति ननों को और अन्य लोगों को धमका रहा है। ननों पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। हम यहां न्याय की मांग करने आए हैं। केरल में सभी धर्मनिरपेक्ष लोग ननों के साथ खड़े हैं।
क्या है पूरा मामला?
करीब एक सप्ताह पहले दुर्ग रेलवे स्टेशन से दो ईसाई ननों को कथित धर्मांतरण के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। उन पर यह आरोप लगाया गया कि वे जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रही थीं। हालांकि, अब तक इस मामले में स्पष्ट सबूत नहीं मिले हैं। गिरफ्तारी के बाद से ही ईसाई संगठनों और विपक्षी दलों की ओर से विरोध जारी है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है और अब यह विवाद छत्तीसगढ़ से निकलकर केरल और केंद्र तक पहुंच गया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.