-बोल बम कांवर यात्रा समिति द्वारा किया गया भव्य आयोजन
पाटन। सावन माह के पावन अवसर पर बोल बम कांवर यात्रा समिति, पाटन क्षेत्र के तत्वाधान में आज भव्य कांवर यात्रा का आयोजन किया गया। इस विशाल धार्मिक आयोजन में संयोजक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने पाटन से कांवर यात्रा प्रारंभ कर टोलाघाट पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
यात्रा के दौरान भक्तगण डीजे की सुमधुर धुनों पर "बोल बम", "हर हर महादेव" के जयघोष करते हुए श्रद्धा और भक्ति से सराबोर नजर आए। संपूर्ण यात्रा मार्ग भक्तिमय वातावरण में गूंजता रहा और क्षेत्र में धार्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। बोल बम कांवर यात्रा समिति द्वारा यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए जलपान, चिकित्सा, व सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई। समापन के पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की।
इस अवसर पर टोलाघाट के मंचीय कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित राज्य योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा ने कहा कि भगवान शिव के भक्तिभाव मे किया गया कार्य कभी निष्फल नहीं जाता, कावड़ यात्रा के माध्यम से शिवभक्ति की अविरल धारा पाटन क्षेत्र में बहती है, इसमें शामिल होने वाले शिव भक्त प्रशंसा के पात्र हैं।
जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि लगातार 14 वर्षों से जितेंद्र वर्मा के संयोजक तत्व में निकलने वाली कांवड़ यात्रा से उमड़ता भक्ति का सैलाब गांव से गांव को और जन से जन को जोड़ता है।
दुर्ग महापौर अलका बाघमार ने कहा कि भगवान शिव से कुछ मांगने की आवश्यकता नहीं है वे अंतर्यामी है उनके लिए कांवड़ लेकर जिस भी कामना से भक्त आते हैं उन्हें बिना मांगे ही सब मिल जाता है।
वरिष्ठ समाजसेवी चतुर्भुज राठी ने कहा कि टोला घाट में प्रत्येक वर्ष होने वाली कावड़ यात्रा भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत उदाहरण है। 200 से ज्यादा गांव से लोग कावड़ में जल लेकर निकलते हैं और टोला घाट के प्राचीन शिवालय पहुंचते हैं, भगवान शिव के प्रति अंचल के लोगों की अगाध श्रद्धा इसमें दिखती है।
बोल बम कावड़ यात्रा समिति के संयोजक जितेंद्र वर्मा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष होने वाला यह आयोजन अब एक परंपरा बन चुका है, कोई व्यक्ति विशेष इसका आयोजनकर्ता नहीं है बल्कि कावड़ यात्रा का आव्हान होते ही गांव-गांव में फैले भक्तजन स्वयं स्वस्फूर्त होकर निकलते हैं, यह भगवान शिव के प्रति लोगों की भक्ति और समर्पण की भावना के चलते ही हो रहा है।
हजारों की संख्या में भक्तों ने एक मुट्ठी दान भगवान शंकर के नाम से बने महाप्रसादी ग्रहण कर पुण्यलाभ प्राप्त किया। कांवर यात्रा के संयोजक जितेंद्र वर्मा जी ने सभी श्रद्धालुओं, सहयोगियों एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी एवं ललित चन्द्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण, रूपनारायण सिन्हा अध्यक्ष योग आयोग, श्रीमती रमशिला साहू पूर्व केबिनेट मंत्री, डा. दयाराम साहू पूर्व विधायक, श्रीमती अलका बाघमार महापौर दुर्ग, सुरेंद्र कौशिक जिला भाजपा अध्यक्ष दुर्ग, छतीसगढ़ राइस मिल एसोशिएसन के अध्यक्ष कांतिलाल बोथरा, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र पाध्ये, दिलीप साहू, पाटन नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, मनोज तिवारी, विनोद साहू, केशव बन्छोर, प्रमोद वाघ, प्रमोद नेमा, गिरधर वर्मा, युगल किशोर आडिल, राकेश आडिल, पुरणेंद्र सिन्हा, द्रोण चन्द्राकर, श्रीमति रानी बन्छोर निशा सोनी, केवल देवांगन, ज्योति प्रकाश साहू, कमलेश साहू, कमलेश चन्द्राकर, खेमलाल साहू, राकेश पांडेय, पी एन दुबे, गोल्डी गोस्वामी, दयानंद सोनकर, आलोक पाल, संतोष शर्मा, लालेश्वर साहू, हर्षा लोकमणि चन्द्राकर, राजेश चन्द्राकर, केदार चन्द्राकर, समीर बन्छोर, भूपेंद्र धुरंधर, जयप्रकाश साहू, आशीष बन्छोर, संदीप बन्छोर, खिलेश वासु वर्मा, होरीलाल वर्मा, भास्कर वर्मा, योगेश सोनी, माधव वर्मा, संजू वर्मा, गोकुल वर्मा, दामोदर चक्रधारी, सागर सोनी, हर्ष भाले, रवि सिंगौर, संगीता धुरंधर, अन्नपूर्णा पटेल, राजू साहू, विष्णु निषाद, अतीस सपहा, देव नारायण चन्द्राकर, अरुण सिंह, मनोज सोनी, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, मनमोहन शर्मा, श्रीमती कीर्ति नायक, कमलेश वर्मा, नीलेश अग्रवाल, चतुर्भुज राठी, दीपक चोपड़ा, मनीष भंडारी, मदन वाढ़ई, दयानंद सोनकर, बानी सोनी, श्रीमती जयश्री राजपूत, साजन जोसेफ, नेतराम निषाद, विनय चन्द्राकर, यशवंत सेन, रमेश वर्मा, रजनीश श्रीवास्तव जितेंद्र राजपूत, रितेश शर्मा, राहुल पंडित, विनोद चन्द्राकर, खेमराज यदु, नवीन पवार, राजेश राजपूत, आदित्य सावर्णी, धनराज साहू, निर्मल जैन, रामचंद्र वर्मा, पुष्कर साहू,गोरेलाल श्रीवास, रमेश बन्छोर, उमाशंकर बन्छोर, उमाकांत साहू, सतेंद्र नायक,नीलेश वर्मा,नारद साहू,गोपीचंद धरमगुड़ी, चिरंजीव देवांगन, रविकांत कौशिक, मनोज वर्मा, मिलन देवांगन, रिंकू शर्मा प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.