होम / दुर्ग-भिलाई / ग्राम पाउवारा में इतवारी चिला तिहार जनपद ट्रॉफी 2025 कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकर
दुर्ग-भिलाई
-छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेलो को सहेज कर रखना हम सब की नैतिक ज़िम्मेदारी: ललित चंद्राकर
-पारंपरिक झूला (रइचुली)का आनंद लिया गया
दुर्ग। ग्राम पाउवारा में समर्पण युवा मित्र मण्डल द्वारा इतवारी चीला तिहार जनपद ट्रॉफी 2025 कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूम धाम से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर अध्यक्षता, सरपंच पाउवारा मीना यादव, विशेषत अतिथि के रूप में बोरीगरका सरपंच चुम्मन लाल यादव, कोकड़ी सरपंच युगल चंद्राकर, कोडिया सरपंच खुमान निषाद, सोसाइटी अध्यक्ष सुखित राम यादव, संयोजक हर्ष साहू, वेदनारायण साहू, बोरीगरका उपसरपंच विकास साहू, गिरीश चंद, दुर्लवा सोनबेर, पुष्पा सोनबेर, पूर्व सरपंच कोकड़ी रोशन साहू, रोहित साहू, विमल गजपाल, जागेश्वर प्रसाद, राजेश साहू, छबिलाल, अवेद्र साहू, गणेश साहू, दीपक साहू, देवेंद्र देशमुख, निर्मला हिरवानी, अशोक साहू उपस्थित रहे। विधायक ललित चंद्राकर ने खेती-किसानी से जुड़े पारंपरिक कृषि औजारों की विधिवत् पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में उत्तम फसल, हरियाली एवं समृद्धि की मंगलकामना की। इस अवसर पर सभी ग्रामवासियों से “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण करने एवं “एक सोखता पुत्र के नाम” संकल्प लेने की अपील की गई
साथ ही पारंपरिक खेल प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का नगद राशि व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। साथ ही ब्लड डोनेट करने वाले रक्तदाता वीरों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर आयोजित मेले में पारंपरिक झूला (रइचुली)का आनंद लिया गया। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने ग्रामीण संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए कहा की हरेली पर्व में गांव गांव में प्रांपरिक खेल का आयोजन होता था। खो, कबड्डी, फुगड़ी, गिल्ली डंडा, नारियल फेक भला भेक, दौड़, कुर्सी दौड़ , कुश्ती,ये सब खेल प्रत्येक गावों में देखने को मिल जाता था सभी पर्व और त्यौहार को पूरे घूम धाम से मनाते थे। लेकिन आज आधुनिकता के युग में मोबाईल ने इस खेल को छीन लिया है। लेकिन आप सब ने हमारी परंपरा संस्कृति को सहेज कर रख रहे हो ये गांव की सबसे बड़ी उपलब्धियां है। आगे श्री चंद्राकर ने कहा हमें अपनी भाषा खान पान रहन सहन के प्रति जागरूक होकर त्यौहार पर्व को मनाना होगा।
छत्तीसगढ़ शासन इस दिशा में प्रयासरत है आगे विधायक ने कहा इस अवसर पर हमारी मातृशक्ति हमारे संस्कृति के संवाहक है तथा युवा इसके संरक्षक ग्राम पाउवारा में उसकी तस्वीर देखने को मिली है उन्होंने ने आयोजक , विजेता, प्रतिभागीयो को बधाई दिया।सभी ने खेल भावना का परिचय के साथ इस खेल का आनंद लिया । साथ ही विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया। खेल के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए ग्राम पाउवारा मीना यादव ने बताया कि ग्राम कोडिया, कोकड़ी, पाउवारा, बोरीगरका व करगाडीह आदि ग्राम पंचायतों में सर्व प्रथम महिलाओं का खेलकूद का आयोजन पंचायत स्तर पर किया गया जिसमे से प्रथम द्वितीय आने वाली महिलाओं ने पाउवारा के आयोजन में भाग लिया । कबड्डी, फुगड़ी, कुर्सी दौड़, मटका फोड़,चिला, व छतीशगढ़ी व्यंजन,आदि खेलो के साथ बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, गेड़ी नृत्य, व मैराथन का विशेष अयोजन हुआ।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.