दुर्ग। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के माननीय न्यायाधिपति एवं दुर्ग जिला के पोर्टफोलियो जज पी.पी. साहू द्वारा आज जिला न्यायालय दुर्ग का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति साहू ने जिला न्यायालय की कार्यप्रणाली, संरचना, तथा लंबित मामलों की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए न्यायिक सेवाओं की गुणवत्ता की सराहना की।
निरीक्षण से पूर्व सर्किट हाउस में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने न्यायमूर्ति साहू का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति द्वारा कलेक्टर से नवीन न्यायालय भवन एवं न्यायाधीशों के लिए प्रस्तावित आवासीय परिसर हेतु भूमि आवंटन की स्थिति पर चर्चा की गई।
इसके पश्चात न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं और न्यायिक कर्मचारियों द्वारा न्यायमूर्ति साहू का भव्य स्वागत किया गया। न्यायिक अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में "मध्यस्थता राष्ट्र के लिए" विशेष मीडिएशन ड्राइव एवं आगामी नेशनल लोक अदालत की तैयारियों पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया।
निरीक्षण के दौरान माननीय न्यायाधिपति ने विभिन्न न्यायालय कक्षों, डिजिटाइजेशन सेंटर, परिवार न्यायालय, विशेष न्यायालय, किलकारी कक्ष, नवीन सभागार, मालखाना, रिकॉर्ड रूम, अधिवक्ता कक्ष और ज्यूडिशियल सर्विस सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का सूक्ष्म अवलोकन किया। उन्होंने न्यायिक अधिकारियों के कार्य निष्पादन, लंबित प्रकरणों की स्थिति, और कोर्ट परिसर की भौतिक संरचना पर विशेष ध्यान दिया।
निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को न्यायिक परिसर से संबंधित अधोसंरचना कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए अधिवक्ताओं व पक्षकारों की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया।
अधिवक्ता संघ कार्यालय में जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं से भेंट कर न्यायमूर्ति साहू ने उनकी समस्याएं सुनीं और नियमानुसार शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने भी न्यायमूर्ति साहू से भेंट कर उन्हें स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट किया और संघ की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया, जिनके समाधान का उन्होंने विश्वास दिलाया।
इस निरीक्षण अवसर पर रजिस्ट्रार विजिलेंस मंसूर अहमद, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्ग, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण एवं न्यायिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
माननीय न्यायमूर्ति पी.पी. साहू द्वारा किया गया यह निरीक्षण जिला न्यायालय दुर्ग की न्यायिक प्रक्रियाओं की मजबूती और पारदर्शिता के लिए महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ। उनके मार्गदर्शन से न्यायिक व्यवस्था और भी सशक्त एवं जनहितकारी सिद्ध होगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.