दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गतग्राम नगपुरा में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर विधिवत् पूजा अर्चना कर विकास कार्यों की आधार शीला रखी। भूमि पूजन अंतर्गत अटल डिजिटल सुविधा केंद्र भवन निर्माण मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना मद से अनुमानित लागत राशि 5 .00लाख रूपये, जनपद पंचायत 15वें वित्त मद से नाली निर्माण कार्य अनुमानित लागत राशि 3.62लाख रूपये जनपद अध्यक्ष मद से गली सीमेंट करण कार्य अनुमानित लागत राशि 5 लाख रुपए।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा हमारी सरकार लगातार लोगों के जीवन के खुशियां लाने का काम कर रही और अन्तिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति तक विकास कैसे पहुंचे इस दिशा में निरन्तर कार्ययोजना बनाकर काम कर रही है । आपके गांव के विकास के लिए पैसे की कमी नहीं होगी इस बात की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
श्री चंद्राकर ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने और 21 क्विंटल प्रति एकड़ की सीमा तय कर ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। हम सभी ने 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ का सपना देखा है और इसके लिए हमने अपना विजन डॉक्यूमेंट भी बनाया है। हमारी सरकार राज्य से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए पूरी तरह से प्रयास कर रही है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से दुर्ग जनपद पंचायत अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन, जिला पंचायत सदस्य सुश्री प्रिया साहू, सरपंच सरोज भूपेन्द्र रिगरी, अंजोरा मंडल अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष ओमेश्वर राजू उपसरपंच नरेन्द्र निषाद ओंकार देवांगन सोसाइटी अध्यक्ष मुकेश मंडाले, स्टार क्लब अध्यक्ष आकाश सेन, उपाध्यक्ष इलेश्वर गायकवाड़, कोमल धनकर, रंजीत निषाद, खिलेंद्र साहू, राकेश यादव, संदीप जैन बलराम कौशिक, लोकेश सिन्हा, टोप सिंह पारकर, विनोद देवांगन हेमंत साहू, रमेश सूर्यवंशी, गौतम यादव, संजय देशमुख ,रविंद्र सिन्हा, महिला अध्यक्ष सरस्वती निषाद, ज्योति निर्मलकर, नीता गायकवाड, भुवनेश्वरी देशमुख, ममता चौहान, केसर देवांगन, प्रिया साहू, ममता देवांगन आशा बाई साहू, नारायण सप्रे, संतराम यादव, मिनी केतन यादव, विजय मढ़रिया, लोकेश सिन्हा, डोमार देशमुख, भानू धनकर, रामजी निषाद, रितेश चौहान, अंकित सेन, लोकेश धनकर, विशाल घुघवारे, किशोर निषाद, नरेन्द्र निषाद, जशवंत गोस्वामी, अनिल टंडन, नरेन्द्र सूर्यवंशी, सूरेन्द्र धनकर, खिलेश्वर सिन्हा, मुकेश माण्डले, गवेन्द्र देवांगन, मंटू माण्डले, देवीशंकर गुप्ता, सुशील निर्मलकर, बसंत साहू, सुरेश सिन्हा शंकर चौहान, बहुरसिंह सिन्हा, पावन महतेल, खेमलाल देशमुख, अखिलेश मढ़रिया, चेतन यादव, महेश धनकर, रोहित सांडिल्य, ओंकार देवांगन, अजय जोशी, हेमेन्द्र साहू, दिनेश देवांगन, सुजित देशमुख, हेमंत साहू, राहुल देवांगन, दामेश सूर्यवंशी, युवराज धनकार, महादेव यादव, कुलेश्वर देवांगन, मनीष यादव, दिलेश देवांगन, पुकेश्वर यादव, रूपेन्द्र रिगरी, बिट्टू धनकर, जीतू धनकर, राधेश्याम साहू, राम सिंह ढीमर, भागवत साहू, दुष्यंत साहू, जीवन देशलहरे, साहिल खान, दशरथ साहू उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.