-चयनित कौशल प्रशिक्षित युवाओं को आगामी राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मिलेगा अवसर
भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर के निर्देश पर जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता "कौशल तिहार 2025" का आयोजन बुधवार को नेहरू नगर स्थित वी.टी.पी. "स्किल ज़ोन" में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नोडल अधिकारी उत्तम कुमार ध्रुव डिप्टी कलेक्टर दुर्ग विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि जिला कौशल विकास प्राधिकरण दुर्ग के अध्यक्ष एवं कलेक्टर अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में जिले में "कौशल तिहार 2025" का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य के उत्कृष्ट स्किल्ड युवाओं को चिन्हित कर उन्हें आगे बढ़ने हेतु विशिष्ट अवसर प्रदान करना है। चयनित कौशल प्रशिक्षित युवाओं को आगामी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इंडिया स्किल 2025 तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली वर्ल्ड स्किल 2026 में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। दुर्ग जिला के कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को आगामी प्रतियोगिता के लिए तैयार करने एवं उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए 7 विभिन्न ट्रेडों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
इन ट्रेडों में रिनेवेबल एनर्जी, इलेक्ट्रिकल इंस्टालेशन, हेल्थ एंड सोशल केयर, प्लंबिंग एंड हीटिंग, फील्ड टेक्निशियन-इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल फोन टेक्नीशियन एवं ग्राफिक डिजाइन टेक्नोलॉजी-डीटीपी शामिल है। ये प्रतियोगिताएं जिले के अलग-अलग चयनित वी.टी.पी. प्रशिक्षण केन्द्रों में आयोजित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर वी. के. केडिया (उपसंचालक रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग), परीक्षा प्रभारी टी. के. सातपुते, पुष्पेन्द्र वर्मा (शासकीय पालिटेक्निक दुर्ग), रूही सिंह (शासकीय महिला आईटीआई भिलाई), भारती वर्मा (सीएसएसडीए दुर्ग), वी.टी.पी. स्किल ज़ोन के डायरेक्टर हिमांशु देवांगन आदि सहित अनेक शासकीय अधिकारी एवं कौशल प्रशिक्षित युवा वर्ग उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.