होम / ब्रेकिंग / विधायक गजेन्द्र यादव की पहल पर दुर्ग को बड़ी सौगात, सात प्रमुख सड़कों के नवीनीकरण हेतु 10.11 करोड़ की स्वीकृति, धमधा अंडरब्रिज से अग्रसेन चौक तक फोरलेन सड़क
ब्रेकिंग
दुर्ग। दुर्गवासियों के लिए एक और खुशखबरी है। शहर विधायक गजेन्द्र यादव की सक्रिय पहल और प्रयासों से दुर्ग शहर की सात प्रमुख सड़कों के नवीनीकरण के लिए शासन से 10.11 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। अब धमधा अंडरब्रिज से अग्रसेन चौक तक फोरलेन सड़क बनाने रास्ता साफ हो गया है। यह सौगात डबल इंजन सरकार में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव की विकासशील सोच और जनसेवा की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
विधायक गजेन्द्र यादव ने स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के प्रति दुर्ग की जनता की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह भाजपा की जनहितैषी सोच, हमारी सरकार पर जनता के विश्वास और आप सभी के सतत सहयोग का परिणाम है। हम दुर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं और यह स्वीकृति उसी दिशा में एक और मजबूत कदम है।
विधायक यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में दुर्ग विधानसभा के सात प्रमुख सड़कों के नवीनीकरण का प्रस्ताव शामिल किया गया था, जिसका स्वीकृति पत्र आज प्राप्त हो गया है। अब जल्द ही विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। राशि की स्वीकृति से पटरीपार क्षेत्र में फोरलेन सड़क की लंबित मांग अब जल्द प्रारंभ हो जाएगी, इससे क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव कम होगा नागरिक सुरक्षित आवागमन कर सकेंगे।
इन सड़कों पर लगातार बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए इनका नवीनीकरण बेहद आवश्यक था। नवनिर्मित सड़कें आवागमन को सुगम बनाएंगी और शहर की सुंदरता एवं संरचना को भी सुदृढ़ करेंगी। विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की जनता की समस्याओं का समाधान और दुर्ग का व्यापक विकास ही मेरी प्राथमिकता है। आपके सहयोग से हर लक्ष्य को साकार करेंगे।
-इन सड़कों के नवीनीकरण की स्वीकृति मिली :
चर्च से गौरव पथ मार्ग
ईरानी डेरा से महाराजा चौक मार्ग
चिटनावीस मार्ग
कलेक्टर कैंप
टैम्पो स्टैंड होते हुए पोटिया मार्ग
पॉलिटेक्निक कॉलेज कैंपस की मुख्य सड़क
चंडी मंदिर से उरला मार्ग
धमधा बेमेतरा अंडरब्रिज से अग्रसेन चौक तक फोरलेन मार्ग
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.