दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर में डेंगू की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को मेयर श्रीमती अलका बाघमार ने वार्ड क्रमांक 55 पुलगांव बस्ती क्षेत्र का दौरा कर घरों और दुकानों में कूलरों व टायरों की जांच की।
मेयर बाघमार ने एमआईसी सदस्य नरेंद्र बंजारे, ज्ञानेश्वर ताम्रकर, नीलेश अग्रवाल, पार्षद देवनारायण तांडी, गोविंद्र देवांगन एवं अश्वनी निषाद के साथ क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को समझाइश दी कि वे अपने घरों और आसपास पानी जमा न होने दें। उन्होंने कहा कि यदि कूलर की आवश्यकता न हो तो उसमें पानी न रखें और टायर व अन्य सामग्री को सुखाकर हटाएं, ताकि मच्छरों को पनपने का मौका न मिले।
मेयर ने गमलों, पानी की टंकियों तथा अन्य बर्तनों में पानी जमा न होने देने के लिए लोगों को जागरूक किया। दुकानों में रखे टायर व पुराने कूलरों की भी जांच की गई।
उन्होंने बताया कि डेंगू के लार्वा स्वच्छ, ठहरे हुए पानी में पनपते हैं। बारिश के मौसम में जलभराव के चलते इसके फैलने की आशंका और बढ़ जाती है। इससे बचने के लिए जन-जागरूकता बेहद जरूरी है।
निरीक्षण के दौरान मेयर ने नालियों में ऑयल व केमिकल छिड़काव और नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश स्वच्छता अमले को दिए। उन्होंने कहा कि समय रहते डेंगू के प्रसार को रोकना ही प्राथमिकता है। इसके लिए नगर निगम की टीम लगातार क्षेत्रों में सक्रिय रहेगी और आगे भी नियमित निरीक्षण जारी रहेगा।
मेयर श्रीमती अलका बाघमार ने नागरिकों से अपील की कि मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी लगाकर सोएं, पानी को कहीं भी एकत्रित न होने दें और पूरी तरह से स्वच्छता का ध्यान रखें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.