छत्तीसगढ़

किसान जवान संविधान जनसभा में कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी को ललकारा,जल जंगल जमीन छीनने का लगाया आरोप

40907072025135748whatsappimage2025-07-07at7.22.31pm.jpeg

-कांग्रेस की किसान जवान संविधान जन सभा में कांग्रेस के दिग्गज नेता एक मंच पर आए
-खडग़े ने कहा-नीतीश-नायडू की टांगों पर चल रहे मोदी
रायपुर।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की किसान जवान संविधान जनसभा हुई, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े विशाल जनसभा को संबोधित किया। इधर लगातार बारिश के बीच हो रही इस सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था। जनसभा के जरिए कांग्रेस किसानों, जवानों और संविधान की रक्षा को लेकर अपनी जनभावना व्यक्त कर रही है।
सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कार्यकर्ताओं को बारिश में आने के लिए धन्यवाद दिया। खडग़े ने कहा कि बारिश में हम मंच में बैठे हैं और आप पानी में बैठे हैं तो हमें यही लगता है कि पार्टी के लिए आप मर मिटने के लिए भी तैयार हैं। उन्होंनेे कार्यकर्ताओं से कहा कि उनका रायपुर वासियों से खास रिश्ता है। रायपुर में 2023 में कांग्रेस का महाधिवेशन हुआ था। जब बघेल मुख्यमंत्री थे और मंत्रिमंडल के सभी सदस्य भी यहां बैठे हैं। उस वक्त जो यहां पर महाधिवेशन हुआ उसमें मैं अध्यक्ष बना। उस वक्त 15 हजार डेलीगेट्स मुझे चुनकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया, इसलिए पहला उपकार आप लोगों का मुझ पर हैं। क्योंकि आपके बिना मैं इस कुर्सी पर दोबारा नहीं बैठ सकता था।
-मोदी सरकार का घमंड टूटा
खडग़े के मुताबिक रायपुर से सामाजिक न्याय का नारा बुलंद हुआ.उसने 2024 में मोदी सरकार के अहंकार को तोड़ दिया। आज बीजेपी ऐसी हालत में है कि वो खुद की सरकार नहीं बना सकती है। उनकी खुद की मेज्योरिटी नहीं है। मोदी फिर से चुनकर नहीं आए हैं वो अपने दो टांग दूसरे से लेकर चल रहे हैं. वो दूसरे लोगों की टांग लेकर चल रहे हैं। 400 पार का नारा दिया था कहां है 400 पार। यदि आप एमपी और राजस्थान से 20-20 सीट और देते तो मोदी को हम गुजरात का रास्ता दिखा देते। लेकिन ऐसा हो ना सके.आज हर जगह गरीबों को लूटने का काम चल रहा है.अभी भी ऐसा ही चल रहा है। हर जगह मिलकर गरीबों को लूटने का काम कर रहे, कांग्रेस कार्यकर्ता मर-मिटने को तैयार। कांग्रेस अध्यक्ष खडग़े बोले- नीतीश-नायडू की टांगों पर चल रहे हैं मोदी। हर जगह मिलकर गरीबों को लूटने का काम कर रहे, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता मर-मिटने को तैयार हैं।
-मोदी शाह ने जंगल किया अडाणी के नाम
मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा, छत्तीसगढ़ की संपत्ति को उद्योगपतियों को देने का काम किया है। यहां के जंगल जल और जमीन हड़पने का काम केंद्र सरकार ने किया है। यहां का जो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हैं जो मोदी और शाह के आगे नतमस्तक हैं। वो बोलते हैं खड़े हो तो खड़े होता है,वो बोलते हैं बैठो तो बैठ जाता है। यहां उद्योगपति छत्तीसगढ़ के कोयला और माइनिंग को लूटने के लिए आ रहा है। यहां की जनता के लिए कोई नहीं आ रहा है, इसलिए शाह बार-बार आ रहे हैं ताकि यहां के जंगल को उजाड़ सकें, कोयला कहां हैं, स्टील कहां है और आयरन ओर कहां है इन सब चीजों को देखने के लिए आ रहे हैं। इसलिए हमें मजबूती के साथ इनके खिलाफ लडऩा होगा।
-मोदी शाह ने डराने धमकाने की कोशिश की
मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि जिस वक्त हमारा अधिवेशन हुआ था,उस वक्त हमारे अधिवेशन को फेल करने के लिए ईडी के छापे पड़वाएं।  मोदी और शाह ने अधिवेशन को फेल करने और छत्तीसगढ़ के लोगों को तंग करने के लिए ईडी और इनकम टैक्स के छापे डाले.उन्होंने हमारे चीफ मिनिस्टर को भी डराने की कोशिश की, लेकिन छत्तीसगढ़ के लोग डरे नहीं बल्कि इतना बड़ा अधिवेशन किया कि पूरे भारत देश के लोगों को पता चल गया है। यहां चाहे मोदी और शाह और उनके चेले आ जाएंगे। फिर भी हमारे लोग ना झुकेंगे ना डरेंगे। हमें डराने की कोशिश पहले भी और अभी भी चल रहा है। पार्टी के लिए जो नेताओं ने काम किया,उसे सताने का काम अभी भी चल रहा है। हमें कमजोर बनाने की कोशिश चल रही है।
-दीपक बैज ने 2028 में सरकार बनाने का किया दावा
किसान जवान संविधान रैली में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, मौजूदा सरकार ने स्कूलों को बंद करके गरीबों को शिक्षा से वंचित किया है. कांग्रेस के नेताओं को झूठे मामलों में केंद्रीय एजेंसी की मदद से परेशान किया जा रहा है। प्रदेश में किसान जवान महिलाएं सब परेशान हैं। छत्तीसगढ़ में जिन वादों के साथ बीजेपी सरकार सत्ता में आई थी,वो एक भी पूरा नहीं हुआ।
-ताम्रध्वज ने किसानों को खाद नहीं मिलने के आरोप
पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे देश के जवान सरहदों की रक्षा करते हैं। किसान खेत में फसल पैदा करके देश की भूख मिटाता है, लेकिन आज के समय में जवान और किसान दोनों ही परेशान हैं। इस देश में जवान भी परेशान हैं किसान भी परेशान हैं। जब पाकिस्तान से तनाव हुआ तो हमें लगा कि पीओके को हम वापस ले लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मोदी पाकिस्तान के आगे सरेंडर हो गए। ऐसे में हमारा देश दुश्मनों से कैसे सुरक्षित रहेगा। ठीक वैसे ही हमारे देश के किसान परेशान हैं। किसानों को जो खाद दिया जा रहा है वो धान के उत्पादन के लिए ठीक नहीं है।
-पूरा जंगल अडाणी के नाम
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मल्लिकार्जुन खडग़े के आने पर बारिश भी शुरु हो गई है, जिस तरह से नदी नाले उफान पर है। ठीक उसी तरह से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का जोश उफान पर है। छत्तीसगढ़ में 10 हजार स्कूल बंद हो गए। एमपी में 5 हजार स्कूल बंद। यूपी में 27 हजार स्कूल बंद। बीजेपी सरकार हमारे गरीब के बच्चों को शिक्षा से वंचित कर रही है। किसान और बच्चों का जीवन बर्बाद करने पर विष्णुदेव साय की सरकार ही नहीं बल्कि केंद्र की बीजेपी सरकार भी जिम्मेदार है। किसानों को एक बोरी खाद के लिए तरसाया जा रहा है। प्रधानमंत्री विदेश घूम रहे हैं, लेकिन उससे क्या फायदा क्योंकि हमारे किसान को खाद नहीं मिल रहा है, बच्चों को स्कूल में किताबें नहीं बांटी गई है। 21 सौ क्विंटल बोरी धान खरीदने का दावा था, लेकिन सोसायटी में खाद नहीं है तो अगले साल उत्पादन होगा नहीं। ऐसे में धान किसान बेचेगा कैसे। किसान नकली खाद खरीदने को किसान मजबूर है। कांग्रेस के शासन में जिन लोगों को वनाधिकार पट्टा मिला था.इनके शासन में एक भी वनाधिकार पट्टा नहीं बंटा। ये लोग एक पेड़ मां के नाम अभियान चला रहे हैं, लेकिन पूरा जंगल अडाणी के नाम पर कर दिया है।
-देश के जवानों को नहीं मिल रहे संसाधन
वहीं पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया.टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश सरकार को मौजूदा सरकार खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है। हर साल 60 हजार जवान को भर्ती किया जाना है.लेकिन हर साल भर्ती नहीं हो रही है। सरकार ना तो हमारी सीमाओं की रक्षा करने में ध्यान दे रही है, ना ही भर्तियां कर रही है और ना ही जरुरत का सामान सेना को मिल रहा है। हमारी केंद्र सरकार सिर्फ बातें करती है। बीजेपी के नेता सेना का अपमान करते हैं. जो हमारी बहन पाकिस्तान के खिलाफ थी उसे पाकिस्तान की बेटी कहा जा रहा है. ऐसी सरकार में शामिल लोगों को सबक सिखाने की जरुरत है।

एक टिप्पणी छोड़ें

Data has beed successfully submit

Related News

Advertisement

Popular Post

This Week
This Month
All Time

स्वामी

संपादक- पवन देवांगन 

पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)

ई - मेल :  dakshinapath@gmail.com

मो.- 9425242182, 7746042182

हमारे बारे में

हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।

सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।

logo.webp

स्वामी / संपादक- पवन देवांगन

- बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)

ई - मेल : dakshinapath@gmail.com

मो.- 9425242182, 7746042182

NEWS LETTER
Social Media

Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved

Powered By Global Infotech.