-राज्य शतरंज चैंपियनशिप में यशद, स्पर्श, श्रेणीक, शेख ईदु, प्रियांश, प्रभमन, आलोक, अक्षत, यशस्व, शुभम 3 अंको के साथ शीर्ष पर
-महिला वर्ग में हिमानी,प्रतिष्ठा,राशि,एवं चारवी बढ़त पर
भिलाई/दुर्ग। आल इंडिया चेस फेडरेशन के निर्देशन में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से जिला शतरंज संघ दुर्ग 3 से 6 जुलाई तक 4 दिनों तक स्विस लीग पद्धति से 9 चक्रों में खेले जाने वाली अंतरास्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की इस महत्व पूर्ण चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के बस्तर,सरगुजा संभाग सहित लगभग 20 जिलों के 241 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रदेश शतरंज संघ के सह सचिव एवं जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, प्रदेश शतरंज संघ के सह सचिव विकास शर्मा एवं सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी के मार्गदर्शन में जैन भवन सेक्टर 6 में आयोजित इस महत्वपूर्ण स्पर्धा को फिडे द्वारा अंतराष्ट्रीय मान्यता प्रदान की गई है। रेटिंग स्पर्धा होने से इस प्रतियोगिता का महत्व और भी बढ़ गया है। इस आयोजन से छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को अपने रेटिंग बढ़ाने के साथ साथ नए खिलाडियों को अपनी रेटिंग खोलने का भी अवसर प्राप्त होगा।
तीसरे चक्र में प्रथम बोर्ड पर शीर्ष वरीयता प्राप्त भिलाई के खिलाड़ी यशद बाम्बेश्वर अंतराष्ट्रीय रेटिंग 2044 - 3 अंक ने ईशान सैनी भिलाई 2 अंक अंतराष्ट्रीय रेटिंग 1564 को जिको पियानों ओपनिंग में बड़े ही आसानी से हरा दिया । दूसरे टेबल पर स्पर्श खंडेलवाल राजनंदगांव 3 अंक रेटिंग 1984 ने परिधि भिलाई 2 अंक 1547 को संघर्षपूर्ण मुकाबले में शिकस्त दी । तीसरी वरीयता प्राप्त श्रेणिक डाकलिया राजनंदगांव 3 अंक रेटिंग 1982 ने अर्पित कुमार बिलासपुर 2 अंक रेटिंग 1529 को , शेख इदु दुर्ग (रेटिंग 1897) 3 अंक ने अद्वित्त पांडेय रायपुर ( रेटिंग 1544) 2 अंक को प्रियांश साहू रायपुर (रेटिंग 1795 ) 3 अंक ने अभिनव वर्मा रायपुर ( रेटिंग 1527 ) 2 अंक को , प्रभमन सिंह 3 अंक ( रेटिंग 1763) ने अजुस्या मोहता (रेटिंग 1523 ) को , आलोक कन्नौजे 3 अंक (रेटिंग 1746 ) ने शौर्या मोहता 2 अंक ( रेटिंग 1522 ) को , अक्षत महोबिया 3 अंक ( रेटिंग - 1729 ) ने भुवनेश्वर सिंह 2 अंक ( रेटिंग - 1503 ) को , यशशव अनिल 3 अंक( रेटिंग1719 ) ने रियांश 2 अंक (रेटिंग 1521 ) को , शुभम सिंह( रेटिंग - 1680 ) 3 अंक ने काशवी जैन ( रेटिंग - 1500 ) को हराया । महिला वर्ग मे भी संघर्ष जारी है और हिमानी देवांगन,प्रतिष्ठा अहिरवार, राशि वरुड़कर और चारवी मंडले बढ़त बनाये हुए है.। इंटरनेशनल आर्बिटर अनीस अंसारी प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक है। आयोजन में सचिव तुलसी सोनी, अलंकार भिवगड़े, हर्ष शर्मा, हरिवंश अग्रवाल, भावना जायसवाल, आकांक्षा शर्मा,ममता देवांगन,सुरेश होता एवं अन्य लोग शामिल हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.