दुर्ग। सोमवार कोे स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजरंग दुबे जिला पंचायत दुर्ग द्वारा जिले में लक्षित मॉडल ग्राम पंचायत पाउवारा, मुर्रा, बेलौदी प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट इकाई एवं फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित ग्राम पंचायत कोलिहापुरी, लिटिया, पतोरा के सरपंच एवं सचिव की समीक्षा बैठक लिया गया साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत एवं समस्त स्टाफ की समीक्षा की गई। जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की समीक्षा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग द्वारा समय-सीमा की बैठक में जनपद पंचायत दुर्ग, धमधा एवं पाटन में कितने ग्राम पंयाचतों में रिक्शा खराब है, जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत द्वारा 07 दिवस के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देशित किया गया है। स्वच्छाग्राही का मानदेय प्रतिमाह नियमित रूप से भुगतान करने एवं प्रतिदिन घर-घर कचरा एकत्रिकरण किये जाने के निर्देश दिये गये व रजिस्टर प्रबंधन लेखा जोखा संधारण करने निर्देशित किया गया है। प्रत्येक गांव में अनिवार्य रूप से यूजर चार्जेस लिये जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। नियमित यूजर चार्ज लिए जाने के लिए ग्रामीणो को नारा लेखन, दिवाल लेखन, रैली, फिल्म प्रदर्शन आदि केे माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये गये। सभी ग्रामों में घर-घर कचरा एकत्रिकरण करने वाले स्वच्छाग्राही दीदीयों को सूरक्षा, कार्य सामग्री, प्राथमिक स्वास्थ्य किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है।
सुरक्षा एवं कार्य सामग्री की समीक्षा..
ग्राम पंचायतों में संलग्न स्वच्छाग्राहियों को अंतिम बार कब सुरक्षा एव कार्य सामग्री प्रदाय की गई, आज की स्थिति में उपयोगी है अथवा नहीं, कितने ग्राम पंचायतों में नवीन क्रय किये जाने की आवश्यकता है की समीक्षा करते हुए मांग पत्र प्रस्तुत करनें एवं एक सप्ताह के भीतर जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है।
प्राथमिक उपचार किट अंतिम बार कब प्रदाय की गई थी। प्राथमिक उपचार किट में क्या-क्या सामग्री उपलब्ध है। प्राथमिक उपचार किट में ऐंटीबायोटिक, ऐंटीएलर्जी, ैवतिंउलबपदए इमजंकपदम, चंतंबमजंउवसए बमजपतप्रपदम एवं सेप्लीमेंट्री के रूप में विटामिन, सिरप आदि उपलब्ध कराया जाने हेतु निर्देशित किया गया। विशेषज्ञ डॉक्टर की उपस्थिति मेें प्रत्येक 15 दिनों में स्वच्छाग्राही सदस्यों की स्वस्थ्य जांच हेतु कैंप लगाना आवश्य सुनिश्चित करें। स्वच्छाग्राहियों को सेप्लीमेंट्री के रूप में विटामिन, सिरप आदि उपलब्ध कराया जाये।
फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट की समीक्षा..
मॉडल ग्राम पंचायत में सेप्टीक टैंक खाली कराये जाने हेतु मों.नं. का दिवार लेखन करने के पश्चात कितने मांग ग्राम पंचायत में आये है। इसकी जानकारी का पंजीयन रजिस्टर संधारण करने के निर्देश दिये गये। मांग अनुसार हितग्राही का नाम, मो.नं. एवं पंचायत लेवल पर रजिस्टर का लेखा जोखा किया जाये। किसी भी प्रकार के शासकीय अशासकीय भवनों में सेप्टीकटैंक खाली कराने पर यूजर चार्जेस अवश्य लिया जाये। प्रत्येक गांव में सेप्टीकटैंक की संख्या की जानकारी तैयार करें। सेप्टीक टैंक कब-कब खाली कराये गये है। स्थापित फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट में डी स्लज किये गये वाहनों की जानकारी की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मनरेगा अंतर्गत होने वाले वृक्षारोपण में सोनखाद का उपयोग किये जाने की योजना तैयार की गई अन्य विभागों को सोनखाद विक्रय करने हेतु निर्देशित किया गया।
बर्तन बैंक ..
समीक्षा में विकास खण्ड वार कितने बर्तन बैंक प्रारंभ किये गये है जानकारी बर्तन बैंक के सफल संचालन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक बैन करने हेतु शाला, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन आदि सार्वजनिक स्थानों पर दिवाल लेखन किया जाये। विकासखण्ड वार माह जून में 15 से 20 ग्राम पंचायत में बर्तन बैंक की स्थापना किया जाये।
. ग्राम पंचायत मुर्रा में बर्तन बैंक खोला जावे।
. मॉडल ग्राम पंचायतों में पेपर एवं कपड़े के थैले निर्माण करने हेतु स्व सहायता समूह को तैयार किया जाये।
प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट..
. ग्राम सभा में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन करने हेतु प्रस्ताव पारित किया जाये।
. प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट केन्द्र में आने वाले प्लास्टिक की मात्रा की जानकारी प्रति सप्ताह प्रेषित किया जावें।
. व्यवस्थित रिकार्ड किपिंग किया जावे।
प्रचार प्रसार..
. सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता संबंधित पेंटिंग एवं स्लोगन लिखा जावें।
. स्कूल/आंगनबाड़ी में प्रति सप्ताह हाथ धुलाई का आयोजन किया जावें।
. यूजर चार्जेस हेतु प्रचार-प्रसार, दिवाल लेखन, रैली एवं स्लोगन करवायें।
. विकासखण्डवार माह जून में प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन हेतु फिल्म प्रदर्शन किया जावे।़
. स्वच्छाग्राही एवं बिहान की दीदीयों द्वारा जागरूक्ता रैली निकाला जाये।
गोबरधन योजना..
. सभी 06 ग्राम पंचायतों में स्थापित बायोगैस संयंत्र को क्रियाशील किया जावे।
. समुदाय स्तर पर बायोगैस के संचालन हेतु हिग्राहियों को प्रेरित किया जावे।
अंकेक्षण ..
वित्तीय वर्ष 2022-23 में किये गये ऑडिट अनुसार ग्राम पंचायतों में अनुपयोगी राशि उपलब्ध है जिसे जिला पंचायत में वापस किया जाना है।
. जिन ग्राम पंचायतों द्वारा जनपद पंचायत में राशि वापस की गई है उसको भी जिला पंचायत को वापस किया जाना है।
. ग्राम पंचायतवार सूची पृथक से उपलब्ध करायी जा रही है।
. ऑडिट एजेंसी से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार निम्नलिखित पंचायतों द्वारा वर्ष 2018 से 2023 तक एक भी बार ऑडिट नहीं कराया गया है।
ज.पं. ग्राम पंचायत संख्या..
दुर्ग आमटी, अरसनारा, भरदा, भोथली, बोरई, चिंगरी, डांडेसरा, ढौर, घुघसीडीह, हनोदा, जेवरा, झोला, खाड़ा, खपरी (कु), खोपली, कोड़िया, कोकड़ी, कोलिहापुरी, कोनारी, मचांदुर, मतवारी, निकुम, पिसेगांव, रसमड़ा, रवेलीडीह, रिससाखुर्द 26
धमधा अकोली, बसनी, भरनी, बोरसी, चीचा, चेटुवा, दनिया, दारगांव, देवरी, ढौर, धौराभाठा, ढौर(खे), डोडकी, गिरहोला, हिरेतरा, कंदई, कंडरका, करेली, खैरझीटी, खपरी(सांकरा), कोड़िया, लिमतरा, मोहलाई, मोंहदी, मोहरेंगा, मुरमुंदा, मुर्रा, नंदवाय, नारधा, पगबंधी, परबोड, पेन्ड्रावन, पेन्ड्री(ग), पोटिया(मे), रूहा, सगनी, सेवती, तरकोरी, टेमरी, ठेंगाभाट, 40
पाटन अर्मरीखुर्द, बटरेल, भरर, बोरिद, बोरवाय, धमना, डिडगाभाठा(रानीतरई), जामगांव(आर), खर्रा, कुर्मीगुण्ड्रा, मुड़पार, निपानी, ओदरागहन, पाहंदा(झ), पतोरा, फेकारी, रूही, सांतरा, सोनपुर, सुरपा, तेलीगुण्ड्रा 21
बर्तन बैंक ..
. आओ लगाएं सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध ।
बर्तन बैंक के बर्तनों से करें उत्सवों का प्रबंध ।
. जो आपके घर का कचरा उठाएं । आओं हम उन्हें यूजर चार्ज देकर आगे बढ़ायें ।
. जो दीदी करते है आपके कचरें का निदान । यूजर चार्ज देकर हम करें उनका सम्मान ।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.