दुर्ग। दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 56 में उद्यान बनाने विधायक गजेन्द्र यादव ने महापौर अलका बाघमार, स्थानीय पार्षद व नागरिकों की उपस्थिति में भूमिपूजन किये। विधायक के पहल से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में उद्यान की लंबित मांग का भूमिपूजन होने पर वार्डवासियों ने विधायक गजेन्द्र का स्वागत अभिनन्दन कर आभार जताये। इस दौरान वार्ड के नागरिकों ने पौधा रोपण भी किया ताकी कॉलोनी में हरियाली बनी रहे। बघेरा क्षेत्र में विकास करने और भी कार्य करने नागरिकों से चर्चा किये।
विधायक गजेन्द्र यादव ने बताया की वार्ड 56 बघेरा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 32 लाख की लागत से 4 स्थान पर उद्यान निर्माण हेतु महापौर श्रीमति अलका बाघमार एवं वार्डवासियों के साथ भूमिपूजन किया। अब कॉलोनी में बच्चों को खेलने तथा बड़ो और बुजुर्ग को सुबह शाम टहलने के लिए उपयुक्त स्थल मिल जायेगा।
वार्ड के समग्र विकास के लिए हम लगातार कार्यरत हैं। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देकर योजनाओं से लाभान्वित होने प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र की जनता से संवाद कर मूलभूत आवश्यकता पर चर्चा कर त्वरित निदान हेतु पहल की।
इस दौरान क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने नागरिकों संग पौधारोपण किया और आगामी बारिश के सीजन में कॉलोनी के सभी परिवार को एक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी सहभागिता देने संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर सभापति श्याम शर्मा, एमआईसी मेंबर देवनारायण चंद्राकर, मनीष साहू, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, कांशीराम कोसरे, लीलाधर पाल, पार्षद ललित ढीमर, कुलेश्वर साहू, कमल देवांगन, गोविन्द देवांगन, पूर्व पार्षद कुमारी बाई साहू, मंडल अध्यक्ष कमलेश फेकर, बंटी चौहान, दिनेश नलोड़े, अमित पटेल, नवीन साहू, शुभम साहू सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.