होम / रायपुर / चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्गराज की दो दिवसीय अधिवेशन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी देंगे 18 से 35 साल के युवाओं को कैरियर गाइडेंस, राज अधिवेशन एवं केंद्रीय महाधिवेशन 31 मई व 1 जून को
रायपुर
दुर्ग . चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्गराज की दो दिवसीय राज अधिवेशन एवं केंद्रीय महाधिवेशन 31 मई व 1 जून को रखा गया है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस मुख्य अतिथि ओपी चौधरी पूर्व आईएएस अधिकारी व वर्तमान वित्त आवास एवं पर्यावरण मंत्री, विशिष्ट अतिथि ललित चन्द्राकर दुर्ग ग्रामीण विधायक, विनोद चन्द्राकर अध्यक्ष चन्द्रनाहू कुर्मी समाज, अश्वनी चन्द्राकर, प्रदीप चन्द्राकर रहेंगे। वहीं दिवसीय दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विशिष्ट अतिथि वित्त मंत्री ओपी चौधरी, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद विजय बघेल, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर, पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर होंगे।
केन्द्रीय प्रतिनिधि कुन्दन चन्द्राकर ने बताया कि 31 मई को राज अधिवेशन में मुख्य अतिथि ओपी चौधरी पूर्व आईएएस अधिकारी व वर्तमान वित्त आवास एवं पर्यावरण मंत्री छ ग शासन का आगमन सुबह 10 बजे हमारे बीच 36 फोर्ट में होगा। जिसमें सभी समाजिक सदस्यों, महिलाओं, युवाओं से विनम्र आग्रह की सभी समय का विशेष ध्यान रखते हुए सुबह 9 बजे तक 36 फोर्ट में पहुँचने का कष्ट करें।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस मुख्य अतिथि ओ पी चौधरी जी एक विशेष सत्र 18 से 35 साल के युवाओं के लिए विशेष रूप से उनके भविष्य को लेकर कैरियर गाइडेंस के रूप में उनका मार्गदर्शन करने के लिए मोटिवेशनल स्पीच के रूप में दिया जाएगा। इसका सर्वाधिक लाभ 18 से 35 वर्ष के आयु के सभी युवाओं को मिलेगा। इसलिए समाजिक पदाधिकारियों से विशेष आग्रह है कि इस वर्ष के बीच में आने वाले सभी युवाओं को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक भेजने के लिए प्रेरित करें। क्योंकि यह सत्र सिर्फ और सिर्फ उन्हें ध्यान में रखकर किया जा रहा है। समाज का प्रयास है की मुख्य अतिथि के माध्यम से मोटिवेशनल स्पीच के माध्यम से हमारे समाज के युवाओं को सही मार्गदर्शन प्राप्त हो और वह अपने भविष्य को एक निश्चित दिशा दे पाए। यह राज अधिवेशन हमारे सामाजिक सदस्यों के साथ कार्यक्रम हमारे समाजिक युवाओं के लिए प्रेरणा पद रहेगा। जिसमे समस्त राज के समस्त केंद्रीय प्रतिनिधि के साथ दुर्गराज उपक्षेत्र के समस्त पदाधिकारियों सदस्यों कीे उपस्थिति प्रार्थनीय है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.