-राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयनित 4 खिलाड़ियों में 3 खिलाड़ी दुर्ग जिले के
-अंडर 13 बालक वर्ग में शिल्प विजेता अभिनव सिंह उपविजेता बने,बालिका वर्ग में इशिका दूसरे स्थान पर
-सभी चयनित खिलाड़ियों को जिला शतरंज संघ दुर्ग ने दी बधाई
दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा के सहयोग से बेमेतरा में दिनांक 17 से 19 मई तक आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट अंडर 13 फिडे रेटेड शतरंज चैंपियनशिप में दुर्ग जिले के शतरंज खिलाड़ियों का दबदबा रहा। जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं सचिव तुलसी सोनी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित अंडर 13 की फिडे रेटिंग शतरंज चैंपियनशिप में 24 अंतराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ियों सहित कुल 126 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती भावना बोहरा, विधायक दीपेश साहू महासचिव विनोद राठी एवं विनीत राजोरिया ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। स्पर्धा में 8 चक्र मैच खेले गए जिसमें अंडर 13 बालक वर्ग में दुर्ग जिले के उदीयमान खिलाड़ी शिल्प कुमार घोड़ेसवार, रिसाली ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 8 में से 7 अंक अर्जित करते हुए चैंपियनशिप के विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर जिले के अभिनव सिंह कोहका ने 7 अंक अर्जित कर उपविजेता बने । अंडर 13 बालिका वर्ग में जिले की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी इशिका मड़के , भिलाई ने 6 अंक प्राप्त कर उपविजेता बनी। अंडर 13 बालक एवं बालिका वर्ग में राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए दो बालक एवं दो बालिकाओं का चयन किया जाना था जिसमें 4 खिलाड़ियों में 3 खिलाड़ी दुर्ग जिले के है। ये सभी चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
-अंडर 7 के बालक वर्ग में जिले के नवोदित खिलाड़ी पारस यादव विजेता विराज बने उपविजेता
-अंडर 11 बालक वर्ग में विराट अय्यर दूसरे स्थान पर..
छत्तीसगढ़ स्टेट मिनी सब जूनियर शतरंज चैंपियनशिप अंडर 7,9 एवं अंडर 11 जो कि 15 एवं 16 मई को एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा मे संपन्न अंडर 7 बालक वर्ग में दुर्ग जिले के नवोदित शतरंज खिलाड़ी पारस यादव, भिलाई ने 6 में से 5.5 अंक प्राप्त कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। जिले के ही विराज वर्मा, भिलाई ने 5 अंक प्राप्त कर उपविजेता बने । ये दोनों खिलाड़ी अंडर 7 में चयनित होकर राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। अंडर 11 के बालक वर्ग में जिले के ही उभरते खिलाड़ी वी विराट अय्यर / के बी सी जूनियर फेम, भिलाई / ने 6 में से 5.5 अंक हासिल कर उपविजेता बने। इनका भी चयन अंडर 11 बालक वर्ग में राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुआ । छत्तीसगढ़ स्टेट मिनी सब जूनियर शतरंज चैंपियनशिप के अंडर 7,,11 एवं अंडर 13 में दुर्ग जिले के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयनित हुए।
दुर्ग जिले के सभी चयनित खिलाड़ियों को जिला शतरंज संघ दुर्ग के संरक्षक प्रवीण भाई आडतिया,डॉ राहुल गुलाटी, डॉ मानसी गुलाटी,समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा, डॉ रौनक जमाल,राजेश राजा,अशोक राठी,प्रहलाद रुंगटा, चंद्रिका दत्त चंद्राकर,रमन सिंह, अंतरास्ट्रीय आर्बिटर अलंकार भिवगड़े फीडे आर्बिटर रॉकी देवांगन अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत सचिव तुलसी सोनी उपाध्यक्ष दिनेश जैन, ललित वर्मा, एस के भगत, मोरध्वज चंद्राकर,दिनेश नलोडे,अजय राय,सहसचिव संजय खंडेलवाल, ,अनिल शर्मा , जयंता दास,गुलाब चौहान, त्रिलोक सोनी ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.