-स्वास्थ्य अधिकारी ने जोन कार्यालयों के साथ मिलकर किया निरीक्षण
रायपुर। भीषण गर्मी में सड़े-गले खाद्य पदार्थों को खाने से लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न ढांबों एवं होटलों का निरीक्षण किया गया, जिनमें इन पदार्थों को नष्ट करने का आदेश दिया गया। आमानक खाद्य पदार्थ बनाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।
नगर निगम रायपुर में प्राप्त सफ ाई से सम्बंधित जनशिकायतों को तत्काल संज्ञान में लेकर आयुक्त विश्वदीप के आदेशानुसार नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के नेतृत्व में खाद्य विभाग, नगर निवेश विभाग, निगम मुख्यालय, जोन 9 स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने संयुक्त अभियान चलाकर जोन 9 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न 5 ढाबो की सफ ाई, स्वच्छता व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया। स्थल निरीक्षण के दौरान ढाबो में स्वच्छता का अभाव पाया गया और नगर निगम को प्राप्त सफ ाई सम्बंधित जनशिकायत सही पायी गयीं इस पर स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर जोन 9 जोन स्वास्थ्य अधिकारी बारोन बंजारे ने मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता निरीक्षक तिवारी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए कुल 70 हजार रूपये का जुर्माना किया। स्वास्थ्य अधिकारी ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी को सम्बंधित ढाबा संचालकों को सफ ाई स्वच्छता को लेकर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सम्बंधित ढाबा संचालकों को ढाबा की सफ ाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश स्थल पर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने दिए । सफ ाई स्वच्छता से सम्बंधित नगर निगम को प्राप्त जनशिकायत का त्वरित निदान किया गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.