होम / दुर्ग-भिलाई / हिमालयन ट्रैकिंग कैम्प के लिए अधिवक्ता ऋषिकान्त तिवारी का चयन
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग । यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, नई दिल्ली द्वारा हिमाचल प्रदेश में आयोजित नेशनल हिमालयन ट्रेकिंग कैम्प अन्तर्गत चन्द्रखानी पास-2025 हेतु जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग के पूर्व उपाध्यक्ष व यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के भिलाई यूनिट प्रेसिडेंट ऋषिकान्त तिवारी का कैम्प लीडर हेतु चयन किया गया है। श्री तिवारी इस कैम्प में लीडर के रूप में देश के सभी राज्यों से हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देंगे। इस हेतु वे 1 मई को कुल्लू से 3 कि.मी. दूर बेस कैम्प सेवबाग में रिपोर्टिंग देंगे। कैम्प लीडर के रूप में ऋषिकान्त तिवारी समुद्र तल से लगभग 11000 फीट से 13000 फीट की ऊंचाईयों पर हिमालय के पर्वतों में कम से कम 21 दिन तक कैम्प लीडर के रूप में साहसिक दायित्यों का निर्वहन करेंगे। उक्त नेशनल हिमालयन ट्रेकिंग कैम्प अन्तर्गत चन्द्रखानी पास-2025 में देश के लगभग 500 प्रतिभागी (ट्रेकर) ट्रेकिंग गतिविधि में हिस्सा लेंगे। 1 मई से 15 मई तक आयोजित ट्रैकिंग कैम्प में 15 ग्रुप बनाए जाएंगे।
इस दौरान सेवबाग बेस कैम्प से ट्रेकिंग करते हुए सोला टंकी, मौन्टी नाग, उबला टांच, दोहरा नाला, नया टपरू, नग्गर एवं रमसू गांव जैसे देवभूमि के हिम शिखरों व वादियों में चढ़ाई करते हुए अपना ट्रेकिंग करेंगे तथा बिजली महादेव व देश का एकमात्र गांव मलाना जहां आज भी देश का कानून नहीं चलता है। इसमें से सोला टंकी 7930 फीट, मौन्टी नाग 9187 फीट, उबला टांच 9793 फीट, दोहरा नाला 10692 फीट एवं नया टपरू 9970 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। श्री तिवारी इसके पूर्व भी कई नेशनल हिमालयन ट्रेकिंग कैम्प में कैम्प लीडर के रुप में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर चुके है। उनका नेशनल हिमालयन टै्रकिंग कैम्प चन्द्रखानी पास में कैम्प लीडर के रुप में चयन पर यूथ हॉस्टल एसो. इंडिया के स्टेट सेक्रेटरी के. सुब्रमण्यम, भिलाई यूनिय सचिव सुबोध देवांगन, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुश्री नीता जैन के अलावा यूथ हॉस्टल्स सदस्य और अधिवक्ताओं ने बधाई दी है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.