होम / दुर्ग-भिलाई / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल व्दारा लिया गया जनरल परेड
दुर्ग-भिलाई
-जनरल परेड के दौरान पुलिस जवानों को उच्च कोटी का वेशभूषा धारण करने के दिए गए निर्देश
-परेड के दौरान बेहतर टर्न आउट प्रस्तुत करने वाले पुलिस स्टाफ को किया गया पुरस्कृत
- वाहनों का निरीक्षण कर उनके बेहतर रख-रखाव हेतु दिया गया उचित दिशा निर्देश
दुर्ग। शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल व्दारा पुलिस लाईन दुर्ग में समस्त पुलिस जवानों का जनरल परेड लिया गया। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परेड का मुख्य उद्देश्य है पुलिस जवानों में अनुशासन की भावना पैदा करना । परेड के दौरान पुलिस जवानों को उच्च कोटी का टर्न आउट धारण करने के संबंध में विशेष रूप से हिदायत दिया गया। आगामी कानून व्यवस्था ड्यूटी को दृष्टिगत रखते हुए सजग रहकर ड्यूटी करने हेतु निर्देश दिया गया ।
विजय अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग व्दारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। साथ ही उनके व्दारा उच्च कोटी का टर्न आउट धारण करने वाले पुलिस स्टाफ को पुरस्कृत भी किया गया । परेड के दौरान पुलिस लाईन एवं जिले के विभिन्न थाना/चौकी के वाहनों का निरीक्षण किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व्दारा समस्त वाहनों के बेहतर रख-रखाव हेतु संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया गया ।
परेड में सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, दुर्ग, श्रीमती पद्मश्री तंवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आईयूसीएडब्ल्यू, सुश्री ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात, राहुल बंसल, परि. भापुसे, सत्यप्रकाश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर, हरीश पाटिल, नगर पुलिस अधीक्षक, छावनी, हेम प्रकाश नायक, उप पुलिस अधीक्षक, सदानंद विंध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात, चन्द्रप्रकाश तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक, लाईन के साथ ही नीलकंठ वर्मा, रक्षित निरीक्षक, दुर्ग, जिले के थाना/चौकी प्रभारी एवं लगभग 211 पुलिस जवान उपस्थित रहे । डॉग हैण्डलर भी अपने पुलिस डॉग के साथ भी परेड पर उपस्थित रहे ।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.